दुनियाभर में कोरोना वायरस ने साल की शुरूआत से ही कोहराम मचा रखा है। इस खतरनाक वायरस से लड़ते 4 महीने बीत चुके हैं। लेकिन अभी भी हालात बेकाबू ही है। मरीजों की संख्या पूरी दुनियां में बढ़ती जा रही है मौत का आंकड़ा भी करीब 2 लाख को पार कर गया है। आम से लेकर खास तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना के गिरफ्त में आ गए थे वहीं अब खबर है कि रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन को भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सूत्रों की माने तो इस इस बात की जानकारी खुद रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने बीते गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी। आपको बता दें बीते गुरूवार को टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने खुद कहा कि उनकी अनुपस्थिती में उप प्रधानमंत्री एंड्री बेलूसोव को प्रधानमंत्री का कार्यभार दिया जाए। इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
आपको बता दें रूस में भी कोरोना वायरस के बढ़ने की रफ्तार लगातार जारी है। अबतक रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कुल 106,498 मामले सामने आ चुके हैं, और 1,073 लोगों की मौत कोरोनो वायरस की वजह से हो चुकी है। वहीं इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 230,615 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस की गिरफ्त में अबतक कुल 3,247,648 आ चुके हैं। बता दें लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन लागू है। फिर भी कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार लगातार जारी है। इसके साथ ही WHO ने बीते दिनों इस बात की जानकारी दी थी कि इस वायरस को खत्म होने में दिसंबर तक का समय लग सकता है।