Coronavirus

COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना ने डराया, 24 घंटे में सामने आये 1934 मामले

COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे राष्ट्रीय राजधानी में 1934 मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 8.10 फिसदी दर्ज की गई। 24 घंटे में 23879 सैंपल की जांच की गई।

दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है।

शहर में बुधवार को 928 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं मंगलवार को 7.22 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,383 नये मामले दर्ज किये गए थे। दिल्ली में महामारी के नए मामले कल के आंकड़ों के मुकाबले 108 प्रतिशत अधिक हैं।

चार फरवरी को राजधानी में 3.85 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 2,272 मामले सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर के अस्पतालों में 9,496 कोविड (COVID 19) बिस्तरों में से केवल 265 पर ही मरीज हैं और एक दिन पहले यह आंकड़ा 263 बिस्तरों का था। वहीं, कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड (Covid) स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1