आज 20 लाख करोड़ के तीसरे किश्त का होगा एलान, वित्त मंत्री करेंगी घोषणा

कोरोना महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिती को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया था इससे पहले केन्द्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस पैकेज की दो किश्तों की घोषणी बीते दो दिनों में कर दी थी वहीं आज इस राशी के तीसरे किश्त की घोषणा की जाएगी। बीते बृहस्पतिवार को की गई घोषणा में केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए अगले 2 महीने तक सभी प्रवासी मजदूरों को बिना कार्ड के ही 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं या चावल और एक किलो चना प्रति परिवार देने का फैसला किया है। केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि इससे करीब 8 करोड़ प्रवासियों को फायदा होगा। इस पर करीब 3500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।

वित्तमंत्री ने एलान किया है कि उन्होंने कहा कि One Nation-One Ration Card को अगस्त 2020 तक लागू किया जाएगा। इसके बाद जो प्रवासी मजदूर देश के किसी भी कोने में हैं अपने Ration Card से राशन डिपो जाकर राशन ले सकते हैं। ये Ration Card किसी भी राज्य का हो, देश में हर जगह मान्य रहेगा। इससे 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। पीडीएस योजना के 83 फीसदी लाभार्थी इससे जुड़ जाएंगे। मार्च 2021 तक इसमें 100 फीसदी लाभार्थी जुड़ जाएंगे। देश के किसी भी कोने में लोग अपने Ration Card से उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं।

रेहड़ी-पटरी और ठेले पर समान बेचने वाले 50 लाख लोगों को लोन देने के लिए 5 हजार करोड़ लोन की व्यवस्था की गई है। इस स्कीम में प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 हजार रुपये लोन मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर मिडल क्लास को मिलने वाली सब्सिडी की समयसीमा मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसमें 6 लाख से 18 लाख तक की आय वालों को होता है फायदा। यह स्कीम मार्च, 2020 खत्म हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1