Lockdown 2021 Anniversary

CM नीतीश का ऐलान- बिहार में 15 मई तक स्कूल कॉलेज बंद, सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू

बिहार में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद CM ने यह घोषणा की। CM ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में कोरोना प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज बिहार में 8690 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले यह ज्यादा बड़ी संख्या है। इसलिए बड़ी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए सभी लोगों की राय ली गई। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया है। बिहार के सभी जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए CM नीतीश कुमार ने बताया कि 15 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी। हालांकि यह निर्देश बीपीएससी, SSC और तकनीकी चयन आयोग परीक्षा पर लागू नहीं होगा। CM ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले एरिया को बनाया जाएगा कंटेन्मेंट जोन। इसमें संक्रमित व्यक्ति के इलाज की सभी समुचित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

CM नीतीश कुमार ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अनुमंडल अस्पतालों में गंभीर मरीज के उपचार की व्यवस्था की जाएगी। अनुमंडल स्तर पर क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि संक्रमण न फैले। CM ने कहा कि होम आइसोलेशन के व्यक्ति की डेली मॉनिटरिंग की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान 15 मई तक बंद रहेंगे। रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक हर जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा। हालांकि यात्रा और शादी समारोह पर यह लागू नहीं होगा। अब दुकानें 7 बजे के बजाये शाम 6 बजे बन्द हो जाएंगी। फल-सब्जी की दुकान, मंडी, मांस-मछली समेत सभी तरह की दुकानें जो पहले 7 बजे बंद की जाती थीं, वह अब 6 बजे ही बंद कर दी जाएंगी। इसी तरह गैरसरकारी कार्यालयों में शाम 5 बजे के बाद काम नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1