Dharma Sansad row

महात्मा गांधी की धरती पर नफरत भरे भाषण अस्वीकार्यः गहलोत

Dharma Sansad Row: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हरिद्वार में धर्म संसद में कथित नफरत भरे भाषणों को लेकर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं की ‘चुप्पी’ पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने रविवार को कहा कि महात्मा गांधी की भूमि पर इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वक्ताओं द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल की जाने वाली ‘हिंसा की भाषा’ भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और अस्वीकार्य है। गहलोत ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर चुप हैं और सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उनके मुताबिक, उत्तराखंड में आयोजित धर्म संसद ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हिंसा की भाषा का प्रयोग हमारी संस्कृति के खिलाफ है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री और गृह मंत्री चुप हैं।

कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। गहलोत ने शिवदासपुरा में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि गांधी की जयंती को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके देश में इस तरह के घृणास्पद भाषण दिए गए। अगर हम प्रेम और सद्भाव से नहीं रहेंगे, तो देश एकता कैसे रहेगा? चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, जैन हो, पारसी हो… सबको साथ रहना है।


कोरोना को लेकर जताई चिंता

इस मौके पर अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) ने कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि केंद्र ने आखिरकार उनकी सरकार के दबाव के बाद बूस्टर खुराक की घोषणा की। मैं उन्हें (केंद्र) डेढ़ से दो महीने से कह रहा था कि उन्हें 60 साल से ऊपर के लोगों और बीमार लोगों को बूस्टर खुराक देनी चाहिए। बूस्टर डोज कई देशों में दी जा रही है। अब प्रधान मंत्री ने इसकी घोषणा की और हमें खुशी है कि उन्होंने कम से कम हमारी बात मान ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1