zamania seat

जमनिया विधानसभा सीट पर भाजपा का है कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी सभी दल तेजी से कर रही हैं. सभी राजनीतिक दल क्षेत्रों में दांव पेंच लगा रहें हैं. ऐसे में जानिए गाजीपुर के जमनिया विधानसभा (Zamania Assembly Seat) के समीकरण. जमनिया शहर गंगा नदी के किनारे स्थित है. गंगा नदी इस शहर को दो हिस्सों में बांटती है. एक ओर जमनिया तहसील है और दूसरी ओर जमनिया रेलवे स्टेशन है. नई दिल्ली-पटना रूट का एक अहम रेलवे स्टेशन जमनिया है. ये गाजीपुर के प्रमुख इलाकों में शुमार है. इस विधानसभा सीट (Zamania Assembly Seat) पर हुए पिछले चार विधानसभा चुनावों में दो बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली तो एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने सबको मात दी. वहीं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज किया था. देखना दिलचस्प होगा कि 2022 के चुनाव में इस सीट पर कौन बाजी मारता है, फिलहाल सभी पार्टियों ने चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है.

2017 के चुनाव में भाजपा की सुनीता सिंह 76823 मतों के साथ-बसपा से प्रत्याशी रहे अतुल राय को हराकर जीत दर्ज की. बसपा के प्रत्याशी अतुल राय को कुल 67559 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं सपा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे ओपी सिंह को तीसरे स्थान पर रहे. इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अतुल राय मऊ जिले की घोषी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हो गए.

2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश ने बहुजन समाज पार्टी के उमा शंकर कुशवाहा को हराकर जीत दर्ज किया था. 2007 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार ने समाजवादी पार्टी के कैलाश को हराकर जीत दर्ज किया था.

2002 में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कैलाश ने भारतीय जनता पार्टी के के अरुण को हराकर जीत हासिल किया था. 1996 सपा से कैलाश ने 53,504 मतों के साथ भाजपा के शारदा चौहान को हराकर जीत दर्ज किया था. 1993 में बसपा के जयराम कुशवाहा ने 61,879 मतों के साथ जीत दर्ज किया था. 1991 में भाजपा के शारदा चौहान ने 24,402 मतों के साथ रविंद्र कुमार एस यादव को हराकर जीत दर्ज किया था. 1989 में रविंद्र कुमार सिंह ने 23,792 मतों के साथ जीत दर्ज किया था.

1985 में कांग्रेस के चौधरी ललिता प्रसाद निषाद ने 30,258 मतों के साथ एलकेडी रवींद्र कुमार हराकर जीत दर्ज किया था. 1980 में साहेब सिंह ने 29,885 मतों के साथ जेएनपी के धरम राम को हराकर जीत हासिल किया था. 1977 में जेएनपी के धरम राम 23,363 मतों के साथ कांग्रेस के मोहम्‍मद खलीलुल्‍लान कुरैशी को हराकर जीत हासिल किया था.

इस विधानसभा में कुल मतदाता लगभग 3 लाख 95 हजार है. 2 लाख 17 हजार पुरुष और 1 लाख 78 हजार महिला मतदाता है. यहां सबसे ज्यादा 70 हजार मुस्लिम मतदाता है. 66 हजार दलित, 60 हजार कुशवाहा, 50 हजार यादव, 26 हजार क्षत्रिय, 21 हजार भूमिहार, 13 हजार राजभर, 19 हजार वैश्य, 6 हजार पाल, 7 हजार बिन्द, 4 हजार ब्राह्मण, मल्लाह और मुसहर, चौहान बिरादरी के वोटों की तादाद है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1