चिराग पासवान की LJP के बदले सुर, बोली- नीतीश कुमार मंजूर लेकिन… रखी ये शर्त

नीतीश कुमार और चिराग पासवान का राजनीतिक समीकरण किसी से छुपा नहीं है. नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा होकर बिहार में नई सरकार बना सकते हैं. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने आगामी चुनाव में एलजेपी रामविलास दल के लिए वाजिब जगह को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच आगे क्या होगा, इस मुद्दे पर चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने अमित शाह से बिहार की राजनीति और उसमें आगामी लोकसभा चुनाव में अपने दल की सीटों को लेकर बातचीत की है. एलजेपी रामविलास के सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक और चर्चा होगी. यह बातचीत आज या कल हो सकती है. बताया जा रहा है ये बातचीत दोनों नेता मिल-बैठकर कर सकते हैं या टेलीफोन पर यह विमर्श हो सकता है.

एलजेपी रामविलास के सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी का कहना है कि हम बहुत धोखा खा चुके हैं, अब नहीं खायेंगे. बीजेपी बड़ी पार्टी है इसलिए वो सीटों पर एडजस्ट कर सकती है. लेकिन हम अगर सीट पर समझौता करें तो हमारे पास जगह कहां बचती है? नीतीश कुमार के आने के बाद बीजेपी समझौता करे लेकिन हम नहीं करेंगे।

पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे- चिराग

पार्टी ने इसी के साथ ये भी कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो फिर 2020 की तरह 17 जेडीयू कोटे की सीट और 6 हमारी सीट यानी 23 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी हम ऐसा ही करेंगे लेकिन किसी कीमत पर प्रधानमंत्री मोदी को नहीं छोड़ेंगे. आरजेडी के साथ जाने की किसी तरह की कोई संभावना नहीं.

एलजेपी सूत्रों ने बताया है कि चिराग पासवान चाहते हैं कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एजेंडे को भी सरकार के एजेंडे में शामिल किया जाए. अगर नीतीश कुमार नहीं अड़े तो तो एक प्लेटफार्म पर आने में उनको कोई दिक्कत नहीं. हमारी मांग है कि हमारे कोटे की सीट हमें मिले. बीजेपी जिसको लाना है लाए लेकिन हमारी सीटों की संख्या में कमी न हो.

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की मांग

एलजेपी सूत्रों ने ये भी कहा है कि पार्टी और चिराग पासवान का नीतीश कुमार से व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है लेकिन हम नीतियों से समझोता नहीं करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक एलजेपी रामविलास चाहती है कि एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बने. उसके आधार पर सरकार चले.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1