बिहार में लालू यादव ने खेला आखिरी दांव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के ऐलान ने बढ़ाई सियासी हलचल

Bihar Politics: बिहार में सियासी भूचाल के बीच अब जोड़-तोड़ की कोशिशें की जा रही थीं. उधर आरजेडी के नेता सर्वजीत कुमार का बयान सामने आया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी वापस कर दी है. ऐसे में अब आरजेडी खेमे के बाकी मंत्रियों ने भी अपनी सरकारी गाड़ियों को लौटाना शुरू कर दिया है.

बिहार की पल-पल बदलती राजनीति के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक बड़ा दांव चल दिया है. राज्य के कृषि मंत्री और आरजेडी नेता कुमार सर्वजीत का बहुत बड़ा बयान सामने आया है. कुमार सर्वजीत ने ऐलान किया कि आरजेडी सरकार से समर्थन वापस लेने जा रही है. अगर ऐसा होता है तो इस्तीफे के पहले ही नीतीश कुमार सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

दरअसल, भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच सरकार बनाने का फॉर्मूला तय होने की खबरों बीच कुमार सर्वजीत का बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी वापस कर दी है. इसके बाद आरजेडी खेमे के बाकी मंत्रियों ने भी अपनी सरकारी गाड़ियों को लौटाना शुरू कर दिया है.

क्या वजह हो सकती है समर्थन वापसी की?

आरजेडी इस बार नीतीश को यूं ही सत्ता सौंपने के मूड में नहीं दिख रही है. इस वजह से खुद लालू यादव भी सियासी बिसात पर बदलती बाजी को देखते हुए सक्रिय हो गए थे. उन्होंने पहला दांव खेलते हुए जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था. इस फॉर्मूल के तहत जीतनराम मांझी के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना था. ऐसे में अब समर्थन वापसी के रूप में उन्होंने अपनी दूसरी चाल चल दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने से नीतीश सरकार के अल्पमत आने पर सबसे बड़े दल के रूप में आरजेडी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

बिहार में नंबर गेम

आरजेडी- 79 विधायक, भाजपा-78, जेडीयू-45, कांग्रेस 19, सीपीआई-माले 12, हम पार्टी-4, एआईएमआईएम-1, सीपीआई-2, सीपीएम-2, निर्दलीय-1

हम पार्टी के चार विधायकों को पेशकश

महागठबंधन को जेडीयू के बगैर सरकार बनाने के लिए आठ विधायकों की जरूरत होगी. ऐसे में जीतन राम मांझी की पार्टी हम के चार विधायकों को सबसे पहले पेशकश की गई थी. बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 का मैजिक नंबर है. ऐसे में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां मिलाकर यह आंकड़ा 114 तक ही पहुंच रहा है. वहीं, भाजपा, जेडीयू और हम का गठबंधन हो जाता है तो उनकी कुल संख्या 127 तक पहुंच जाएगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1