India China border

‘क्या भारत को धौंस दिखा रहा चीन?’, इस सवाल पर जानिए ट्रंप का जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव को सुलझाने में मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह कुछ कर सकें तो उन्होंने खुशी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पर तनातनी के मुद्दे पर दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या चीन, भारत को धौंस दिखा रहा है तो उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि ऐसा नहीं हो लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि चीन निश्चित रूप से इस पर चल रहा है।”


दरअसल, संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब पत्रकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump से पूछा कि क्या आपको लगता है कि China, भारत को धौंस दिखा रहा है तो उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं हो… लेकिन चीन निश्चित रूप से इस ओर बढ़ रहा है… वे इस पर मजबूती से बढ़ रहे हैं, यहां तक कि बहुत से लोग भी इसे समझते हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने LAC पर तनाव को लेकर कहा, “भारत चीन सीमा पर स्थिति “काफी खराब” है। अगर वह इसमें शामिल हो सके और मदद कर सके तो उन्हें खुशी होगी।” ट्रंप ने दोहराया कि सीमा पर स्थिति को लेकर भारत और चीन दोनों देशों से बातचीत चल रही है।”

बता दें कि 29-30 अगस्त के दरमियानी रात में चीनी सैनिकों की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई की गई थी। पूर्वी लद्दाख में चीनी जवानों को पीछे खदेड़ते हुए भारत ने कई ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्जा जमा लिया। इसे देखते हुए इलाके में चीनी सेना के अस्त्र-शस्त्र की मौजूदगी काफी बढ़ने की बात सामने आ रही है। पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी टैंकों और पैदल सैनिकों की बढ़ी हुई मौजूदगी देखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1