CM Mann visit Sidhu Moose Wala village

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के 5 दिन बाद सीएम भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) उनके घर पर पहुंचे। वहां पहुंचकर मूसेवाला के परिवार से दुख सांझा किया। बता दें कि सुबह गांव के लोगों ने सीएम मान का विरोध किया था। गांववालों का कहना है कि सीएम के सिक्योरिटी वापस लेने के चलते ही मूसेवाला की हत्या हुई है। वहीं गांव बनावाली के सरदूलगढ़ से विधायक गुरप्रीत सिंह बेशक दो बार पहले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) के घर जा कर आ चुके हैं। लेकिन शुक्रवार को लोगों ने उनका भी विरोध किया। फिलहाल यहां पर भारी गिनती में पुलिस बल तैनात किया गया है।


मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने गुरुवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) के पिता बलकौर सिंह से फोन पर बात की और घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हम दोषियों को जरूर अंदर करेंगे। सरकार हर आरोपित से सख्ती से पेश आएगी। आपको बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा। वहीं, भगवंत मान शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) के गांव मूसा जाएंगे।

इससे पहले मान ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। माना जा रहा है इस मुलाकात के बाद ही माने मूसेवाला के गांव जाने का फैसला किया है, क्योंकि इस मुद्दे पर सरकार व पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि मूसेवाला के अंतिम संस्कार पर भी सरदूलगढ़ के विधायक के अलावा पार्टी या सरकार की तरफ से कोई नहीं गया था। इसे लेकर सरकार व पार्टी आलोचना हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। शिअद व कांग्रेस ने हत्या के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री सुबह मूसा गांव पहुंचकर परिवार से संवेदना व्यक्त करेंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1