पाकिस्तान अब भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, करना होगा असंभव काम, देखिए समीकरण

World cup semi final scenario न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. कीवी टीम की जगह लगभग पक्की हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान के लिए हल्की की उम्मीद बाकी है. अगर उसे आगे जाना है तो नामुमकिन को मुमकिन बनाना होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद ही हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. कीवी टीम की जगह लगभग पक्की हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान के लिए हल्की की उम्मीद बाकी है. अगर उसे आगे जाना है तो नामुमकिन को मुमकिन बनाना होगा.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम नजर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मुकाबले पर जमी थी. बाबर आजम की टीम मैच में बारिश की उम्मीद कर रहे थे जिससे मुकाबला खेला ही ना जा सके. मैच होने पर दुआ यह थी कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे. पाकिस्तान की सोची एक भी बात नहीं हुई और कीवी टीम ने महज 23.2 ओवर में श्रीलंका से मिले 172 रन के लक्ष्य को हासिल कर मैच खत्म कर दिया. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो असंभव को संभव करना होगा

न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म कर दी. अब उसके सामने जो काम बचा है वो नामुमकिन को मुमकिन करने जैसा होगा. पाकिस्तान की टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले वो काम करना होगा जो आज तक इस टीम ने वनडे इंटरनेशनल में नहीं किया.

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन का स्कोर खड़ा करना होगा. इसके बाद उनके गेंदबाजों को इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी क्रम को महज 112 रन या इससे कम स्कोर पर रोकना होगा. इसका मतलब पाकिस्तान के जीत का अंतर 288 रन या इससे ज्यादा रखना होगा. वहीं पाकिस्तान की टीम अगर टॉस हार गई और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तो उसी वक्त वह बाबर आजम की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1