Car Accident Bhakhra Canala

पंजाब में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में डूबी राजस्थान नंबर की कार, बच्चे समेत 5 शव मिले

पंजाब में सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई है। घनौली के पास अहमदपुर वाले पुल से एक कार भाखड़ा नहर (Car Falling Bhakhra Canal) में गिर गई। कार को प्राइवेट कंपनी की बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी थी। बाद में राजस्थान नंबर की क्रेटा कार को हाइड्रा मशीन से नहर से बाहर निकाला गया। दो महिलाओं और 1 बच्चे सहित कुल 5 शव कार के अंदर से बाहर निकाले गए हैं। पुलिस सभी की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
निजी बस ने कार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह पुल की रेलिंग तोड़ नहर में जा गिरी। कुछ देर बाद कार में से एक महिला बह गई और उसके बहते पर्स को लोगों ने किसी तरह काबू किया। लोगों ने बाद में हाइड्रा मशीन मंगवाकर कार को नहर से निकालने का काम शुरू किया। अभी तक 5 शव मिले हैं। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कार में एक और छोटा बच्चा सवार था, जो बह गया। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।
पर्स के अंदर से मिला महिला का पहचान पत्र

बताया जा रहा है कि एक महिला के बहते पर्स को लोगों ने किसी तरह पकड़ लिया। पर्स के अंदर महिला का पहचान पत्र मिला। इसके मुताबिक कार में राजस्थान के सीकर जिले के गांव बोरिया की सरिता पुनिया पत्नी सतीश कुमार पुनिया सवार थी। लोगों के मुताबिक गिरने के बाद कार तुरंत नहर में डूब गई।
जान बचाने के लिए कार की खिड़की खोल चिल्लाए सवार

भाखड़ा नहर में कार गिरने के बाद कार अंदर फंसे सवारों ने शीशे खोलकर बचाव के लिए खूब शोर मचाया। कार को गिरते देखने वाले गांव दुगरी के सुरिंदर सिंह ने बताया कि कार श्री आनंदपुर साहिब की तरफ से आ रही थी और उसे पीछे से आई प्राइवेट बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी, वह नहर में गिरते ही डूब गई।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1