मास्क व ग्लब्स की कालाबाजारी नहीं होगी बर्दाश्त-CM योगी

Coronavirus पर स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर भले ही भरपूर तैयारियों का दावा करते हों लेकिन शासन उनकी इस तैयारी की जमीनी हकीकत मौके पर जाकर परख रहा है। खुद CM योगी आदित्यनाथ सोमवार की दोपहर को कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय पर निरीक्षण करने पहुंच गए। इससे बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

मुख्यमंत्री बीते तीन-चार दिन से वह लगातार स्वास्थ्य तथा नगर विकास के साथ ही अन्य विभाग से साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। सभी को सतर्क रहने के निर्देश देने के साथ ही खुद भी मोर्चे पर डटे हैं। उन्होंने राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उनके साथ स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह तथा सूबे के आला अधिकारी भी थे।

CM योगी ने कहा कि Coronavirus की रोकथाम के लिए यूपी सरकार की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मास्क व ग्लब्स की कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जिस भी जिले से कालाबाजारी की शिकायत मिलेगी वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। मास्क व ग्लब्स की अस्पतालों में कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं और हर जिले में टीमों को सक्रिय रखें।

CM ने कहा कि Coronavirus अभी उत्तर प्रदेश में सेकेंड स्टेज में है। हम लोगों ने इसको लेकर समुचित तैयारी कर ली है। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लव्स व गाउन हैं। इसके साथ ही हमारे पास इस समय 1268 बेड के आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है। हर जिले में इनको तैयार किया गया है। सभी जिलों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व आशा वर्कर को ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में होर्डिंग्स लगाकर इसके बचाव तथा उपचार की जानकारी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरी जानकारी में आया है कि कुछ लोग मास्क के साथ ही सेनेटाइजर तथा अन्य उपयोगी दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसा अगर एक भी मामला संज्ञान में आया तो दोषी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। Coronavirus को लेकर भारत सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है। हम उसका अनुसरण कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी इसको लेकर बेहद गंभीर हैं।

CM योगी ने कहा कि संसाधनों का दुरुपयोग न करें। जिसे जरुरत हो वहीं मास्क पहनें। जरूरत के हिसाब से ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। सभी को मास्क पहनने की जरुरत नहीं है। विदेश से लौटे यात्री जिन्हें सर्दी-जुकाम व बुखार हो वहीं मास्क पहने। सिर्फ अभियान से जुड़े लोगों को ही मास्क आदि की अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग Corona से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

CM ने कहा कि हर साल वायरस व बैक्टीरिया जनित बीमारियां हो रही हैं। इसके लिए व्यवस्थित व बड़ा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। ताकि जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके। राज्य संक्रमण रोग नियंत्रण कक्ष के रूप में कंट्रोल रूम चल रहा है। अभी 3 शिफ्ट में कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है। 9 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर टोल फ्री नंबर पर लोगों की जानकारी दे रहे हैं। 1 टोल फ्री नम्बर 10 लाइनों में बांटा गया।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अलग से कंट्रोल रूम बनेगा। उन्होंने कहाकि Corona को लेकर के स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। दवाइयां, टेक्निकल स्टाफ, पैरामेडिकल को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सूबे में 2 हजार से ज्यादा बेड सुरक्षित किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1