बंदरों में विकसित कराई Coronavirus की इम्यूनिटी

China नोवेल कोरोना वायरस Covid-19 की वैक्सीन बनाने के लिए monkey पर प्रयोग कर रहा है। चीन के वैज्ञानिकों का बंदरों पर किया प्रयोग सफल रहता है तो Coronavirus की वैक्सीन मिल जाएगी। चीन के वैज्ञानिकों का ये प्रयोग फिलहाल जारी है।

इस प्रयोग में चीन के वैज्ञानिकों ने कुछ बंदरों को Coronavirus से संक्रमित किया है। संक्रमित किए गए बंदरों के ठीक होने पर उनके भीतर वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा हो जाएगी, जो Coronavirus के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने के काम आएगी।

हालांकि वैज्ञानिक इसमें एक दिक्कत बता रहे हैं। वैज्ञानिकों ने पाया है कि जानवरों में Coronavirus का संक्रमण आंखों के जरिये भी फैलता है। अगर ऐसा है तो Coronavirus के संक्रमण में मास्क भी काम नहीं करेगा। पूरी दुनिया में Coronavirus के वैक्सीन बनाने को लेकर एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। खासकर अमेरिका और चीन के वैज्ञानिक दिनरात वैक्सीन की खोज में लगे हैं।

पिछले दिनों देखा गया है कि Coronavirus के जिन मरीजों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, वो दोबारा से संक्रमित हो गए और फिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि दोबारा संक्रमण के केस कम सामने आए हैं.

चीन की एक वेबसाइट साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन में 0.1 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक दोबारा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लेकिन चीन के कुछ हिस्सों, मसलन गुआंगडॉन्ग में 14 फीसदी तक दोबारा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अगर एक मरीज में वायरस का दोबारा संक्रमण होता है तो फिर वैक्सीन कामयाब नहीं होगी।

हालांकि चीन के वैज्ञानिक बंदरों पर जिस तरह का प्रयोग कर रहे हैं अगर वो कामयाब हो जाते हैं तो दोबारा संक्रमण का डर भी खत्म हो जाएगा। रिसर्च टीम का हिस्सा रहे प्रोफेसर किन चुआन के अनुसार कुछ बंदरों को Coronavirus से संक्रमित किया गया। देखा गया कि 3 दिनों के बाद बंदर बीमार होने लगे। उन्हें बुखार हो गया। सांस लेने मे तकलीफ होने लगी। उनके खाने की क्षमता और वजन भी कम हो गया। कुछ बंदर वायरस के संक्रमण से रिकवर कर गए। 7वें दिन प्रोफेसर किन चुआन ने देखा कि एक बंदर के पूरे शरीर में वायरस का संक्रमण फैल गया है। उसके लंग के टिश्यू तक को नुकसान पहुंचा था। लेकिन बाकी बंदर धीरे-धीरे बीमारी से रिकवर करने लगे। उनमें वायरस के लक्षण भी धीरे-धीरे खत्म होने लगे।


एक महीने के बाद देखा गया कि कुछ बंदर पूरी तरह से ठीक हो गए थे। उनके वायरस संक्रमण का रिजल्ट नेगेटिव आया था। उनके इंटरनल ऑर्गन भी पूरी तरह से ठीक पाए गए।

दो बंदरों को पूरे महीने तक मुंह के जरिए वायरस दिया गया। वैज्ञानिकों ने शुरुआती तौर पर देखा कि उनके तापमान में वृद्धि हुई। लेकिन बाकी सब ठीक रहा। 2 हफ्ते बाद उनकी ऑटप्सी की गई। वैज्ञानिकों को उनके शरीर में एक भी वायरस नहीं मिला। जबकि दूसरे हफ्ते के बाद उनके शरीर में हाई एंटी बॉडी पाई गई। इससे पता चलता है कि बंदरों के शरीर के इम्यून सिस्टम ने काम किया, जिसने वायरस के असर को खत्म कर दिया। वैज्ञानिक बता रहे हैं कि इस प्रयोग के जरिए असरकारी वैक्सीन बनाने में मदद मिल सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1