LOVE JIHAD

CAA पर तनाव को पुनः भड़काना चाहती है बीजेपी- अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम Ashok Gehlot ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष JP Nadda का नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को लेकर स्टेटमेंट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत ने बुधवार को ट्वीट में लिखा है कि Corona से पहले भी CAA लागू करने को लेकर BJP की हठधर्मिता के कारण मुल्क में बेहद तनाव बना हुआ था और कई हिस्सों में आग लगी हुई थी और अब जबकि देश Corona महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है, BJP इस तरह के स्टेटमेंट्स से उस तनाव को पुनः भड़काना चाहती है। शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बजाय, प्राथमिकता देश के समक्ष मौजूदा Corona संकट का एकजुटता से मुकाबला करते हुए जीवन बचाने की होनी चाहिए।


सीएए पर क्या कहा था जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष JP Nadda ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को बहुत जल्द लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि हमारी नीति सबका विकास करना है, जबकि ममता के नेतृत्व वाली सरकार की नीति ‘फूट डालो और राज करो’ की है। BJP समाज को जोड़ने का कार्य करती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस समाज को तोड़ने का। उन्होंने सोमवार को स्थानीय सेवक रोड स्थित एक होटल में उत्तर बंगाल के BJP सांसदों, जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की। इस दौरान नड्डा ने कहा कि CAA को बहुत जल्द लागू किया जाएगा। Corona महामारी के कारण इस कार्य में देरी हुई है।


उन्होंने कहा कि बंगाल में भी बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, बौद्ध व इसाई समेत CAA के दायरे में आने वाले अन्य लोगों को नागरिकता प्रदान की जाएगी। गोरखा समाज की 11 जातियों को जल्द ही जनजाति का दर्जा मिल जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने हिंदू समाज को काफी आघात पहुंचाया है। जब यह बात उनको समझ में आई तब से वह हिंदू समाज को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। जनता को इसका ध्यान रखना होगा कि ये लोग सिर्फ सत्ता में रहने के लिए राजनीति करते हैं। चाय बागान की समस्या के बारे में नड्डा ने कहा कि लेबर एक्ट पारित हो गया है। 3 माह के अंदर चाय बाागान के श्रमिकों की न्यूनतम वेतन की मांग पूरी हो जाएगी।


उन्होंने कहा कि 10 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की व्यवस्था की गई है, पर ममता बनर्जी सरकार ने बंगाल में इसे लागू नहीं होने दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंदों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था है, पर इसे भी बंगाल में लागू नहीं होने दिया गया। अब आप सबकी जिम्मेदारी है कि अगले साल अप्रैल माह में BJP को सत्ता में लाओ, जिसके एक महीने में हम उक्त योजनाओं को राज्य में लागू कर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1