Akhilesh Yadav Decision

UP Election: अखिलेश यादव के दांव से बढ़ी BJP की मुश्किल, 21 साल बाद कमल खिलाने वाले MLA का काटा टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में समाजवादी पार्टी के गढ़ में कमल खिलाने के प्रयास में जुटी भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. वर्ष 2017 में 21 साल बाद जिले की एकमात्र सीट फूलपुर पवई पर अरुणकांत यादव (Arunkant Yadav) ने कमल तो खिला दिया, लेकिन वर्ष 2022 में उनके पिता बाहुबली रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को समाजवादी पार्टी ने इसी सीट से टिकट दे दिया, जिससे भाजपा को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है. जिले में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक अरुणकांत यादव विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. भाजपा विधायक का कहना है कि वे पार्टी में ही रहेंगे, लेकिन विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्‍योंकि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें एमएलसी का चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 1996 के विधानसभा में अंतिम बार लालगंज सीट जीती थी. नरेंद्र सिंह तब सुखदेव राजभर को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद जिले में हुए सभी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फूलपुर पवई से अरुणकांत यादव को टिकट दिया और उन्‍होंने इस सीट पर न केवल बड़ी जीत हासिल की, बल्कि जिले में पिछले 21 वर्षों से मुरझाए कमल को खिला दिया.

इस वजह से भाजपा ने बदली रणनीति
इस बार अरुणकांत के पिता रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी ने इसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पुत्र की सीट पर पिता की दावेदारी ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पार्टी ने पिता और पुत्र आमने-सामने न हो इसके लिए रणनीति को बदल दिया. पार्टी ने अब अरुणकांत को इस सीट से लड़ाने का फैसला बदल दिया है.

भाजपा इस सीट से अब नए उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जो बाहुबली रमाकांत यादव को कड़ी टक्कर दे सकें. सूत्र बता रहे हैं कि सपा के बागी श्याम बहादुर यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं और पार्टी रमाकांत के सामने उन्हें मैदान में उतार सकती है. वहीं, विधायक अरुणकांत यादव का कहना है कि उनकी सीट से उनके पिता को सपा से टिकट मिल गया है, जिसके कारण पार्टी ने उनको इस सीट से लड़ाने से मना कर दिया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आश्वासन दिया है कि उन्हें एमएलसी का चुनाव लड़ाया जाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस सीट से भाजपा जिसे भी पार्टी का उम्मीदवार बनाएगी वे उसके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1