Tool

Facebook को 5 लाख लोगों ने कहा Bye, कंपनी से हो गई ये बड़ी गलती और लोगों ने छोड़ दिया प्लेटफॉर्म!

Facebook के दिन सही नहीं चल रहे हैं, ऐसा कहना गलत नहीं होगा। लगता है कि Facebook यूजर्स को META नाम पसंद नहीं आया है। कंपनी की तरफ से एक तिमाही रिपोर्ट जारी की गई है जिसके मुताबिक, Facebook ने 2021 की चौथी तिमाही में करीब 5 लाख लोगों ने Facebook का दामन छोड़ दिया है। कंपनी ने पिछली तिमाही के आधार पर चौथी तिमाही में आधा मिलियन ग्लोबल डेली यूजर्स को खो दिया है। कंपनी के लॉन्च से लेकर अब तक यह पहली बार है जब कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) में गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp और Instagram के लिए यूजर ग्रोथ भी एकदम कम रही जिसे ना के बराबर कहा जा सकता है। आंकड़ों पर गौर करें तो 17 वर्षों में पहली बार Facebook के यूजर्स में गिरावट देखने को मिली है।

META के तिमाही फाइनेंशियल रिजल्टमें बताया गया है कि कंपनी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। जहां एक तिमाही पहले कंपनी के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या 1.930 अरब थी वो अब अब 1.929 अरब रह गई है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को जो सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है डेली एक्टिव यूजर्स में वो नॉर्थ अमेरिका से है। 5 लाख यूजर्स में सबसे टॉप पर नॉर्थ अमेरिका रहा। बता दें कि विज्ञापन के जरिए यहां पर सबसे ज्यादा कमाई होती है।

META के अनुसार, Apple ने प्राइवेसी पॉलिसी में जो बदलाव किए हैं उसके चलते कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट नहीं कर पा रही है। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसे इसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान टिकटॉक और गूगल के यूट्यूब से भी हुआ है।

200 अरब डॉलर का नुकसान:
दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 10.3 अरब डॉलर की कमाई की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री की बात करें तो यह एक साल पहले 28.1 अरब डॉलर से बढ़कर 33.67 अरब डॉलर हो गई थी। वहीं, प्रति शेयर हुई कमाई पर गौर किया जाए तो यह 3.88 डॉलर (साल भर पहले) से कम होकर 3.67 डॉलर पर आ गई है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 200 अरब डॉलर यानी करीब 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

गिरावट एसएंडपी 500 की 470 कंपनियों की मार्केट वैल्यू से अधिक
फेसबुक के पतन का विशाल आकार यह दर्शाता है कि कैसे टेक्नोलॉजिकल कंपनियों ने अभूतपूर्व बाजार शक्ति के कारण अपने वैल्यूएशन में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी की है और इसमें झटका लगना स्वाभाविक है। वैल्यूएशन में बढ़ोतरी तर्कसंगत न होने के कारण टेक कंपनियों को मार्केट में तगड़ा झटका लग सकता है। गिरावट का आकर इतना बड़ा है कि इसको इस बात से समझ सकते हैं- मेटा की गिरावट एसएंडपी 500 की लगभग 470 कंपनियों की मार्केट वैल्यू से अधिक होगी।

323 डॉलर से गिरकर 245.72 डॉलर पर आये शेयर
ट्रुइस्ट सिक्योरिटीज के एक एनालिस्ट यूसुफ स्क्वाली ने लिखा है कि मेटा “खुद को एक तूफान के बीच में खड़ा पा रहा है।” गुरुवार के ट्रेड में ट्विटर इंक, स्नैप इंक और पिंटरेस्ट इंक सभी ने बाजार में कम कारोबार किया और नैस्डैक 100 इंडेक्स पर दबाव डाला। गुरुवार के कारोबार में मेटा 245.72 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, एक दिन पहले बुधवार को कंपनी के शेयर करीब 323 डॉलर पर बंद हुए थे। पिछले बंद के आधार पर मेटा का मार्केट कैप लगभग 900 अरब डॉलर था। कंपनी Google कि पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के साथ दूसरी टेक कंपनियों Amazon.com Inc. और Apple Inc. के साथ मूल फैंग समूह में से एक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1