Pakistan

Indo-Pak Relations: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बोले- भारत से दोस्ती हमारे लिए जरूरी

Indo-Pak Relations: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री (Foreign Minister ) बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने गुरुवार को भारत (India) के साथ संबंध बहाली की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि नई दिल्ली के साथ संबंध तोड़ना देश हित में नहीं होगा क्योंकि इस्लामाबाद पहले से ही ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग’’ है।

इस्लामाबाद में सामरिक अध्ययन संस्थान के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारे मुद्दे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) और भारत के बीच युद्ध, संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। आज, हमारे बीच गंभीर विवाद हैं और अगस्त 2019 की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता।’’

दोनों देशों के संबंध बिगड़े
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के लिए 5 अगस्त, 2019 को भारत ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच संबंधों में दरार आ गई। भारत के फैसले पर पाकिस्तान (Pakistan) से कड़ी प्रतिक्रिया हुई, जिसके चलते राजनयिक संबंधों को कमतर किया गया और भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया गया।

कश्मीर मुद्दे पर बिलावल ने कहा कि यह मुद्दा ‘‘विदेश मंत्री बनने के बाद से मेरी किसी भी बातचीत का आधार बिंदु बन गया है।’’ भारत के साथ संबंध बहाली का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मई में, हमारे पास परिसीमन आयोग था (जम्मू-कश्मीर में) और फिर हाल में पदाधिकारियों की ‘इस्लामोफोबिया’ वाली टिप्पणी एक ऐसा माहौल बनाती है, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जुड़ाव असंभव नहीं, हालांकि, बहुत मुश्किल है।’’

बिलावल ने थिंक टैंक कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या भारत के साथ संबंध तोड़ने से पाकिस्तान (Pakistan) के हितों की पूर्ति हो रही है, चाहे वह कश्मीर पर हो, चाहे वह बढ़ते इस्लामाफोबिया पर हो या भारत में हिंदुत्व की विचारधारा पर जोर देना हो।

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के साथ अच्छे संबंधों की जमकर वकालत की है। बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग है। कई देशों के साथ हमारा कोई इंगेजमेंट नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत के साथ संबंधों को तोड़ने से पाकिस्तान के हितों की सेवा हो रही है।

दोस्ती का हाथ
ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) की शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Government) आने वाले दिनों में भारत (India) की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकती है। हालांकि, भारत ने कई मौकों पर स्पष्ट किया है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है। अगर पाकिस्तान (Pakistan) को बातचीत करनी है तो उसे बिना शर्त आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1