Olympiad

PM मोदी चेस ओलंपियाड के लिए 19 जून को मशाल रिले की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) चेन्नई में जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी (PM Modi) आगामी 19 जून को दिल्ली में इस ओलंपियाड (Olympiad) के लिए मशाल रिले की शुरुआत करेंगे। ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड (Olympiad) में हमेशा आयोजित की जाएगी।

विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है। प्रधानमंत्री मोदी राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इस रिले की शुरुआत करेंगे। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने ट्वीट किया, ‘शतरंज ओलंपियाड (Olympiad) की पहली मशाल रिले की शुरुआत कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) 19 जून 2022 को आईजीआई स्टेडियम में करेंगे।’

5 बार के वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) भी इस मशाल रिले का हिस्सा होंगे। फिडे ने कहा था कि मशाल रिले हमेशा शतरंज के जनक भारत से शुरू होकर विभिन्न उपमहाद्वीपों से घूमती हुई मेजबान शहर पहुंचेगी। इस साल समय की कमी के कारण रिले सिर्फ भारत में ही आयोजित की जाएगी।

शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होगा। इसमें ओपन और महिला वर्ग में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें भाग लेंगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1