Bihar: विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, दरभंगा स्थित घर में मिल जीतन सहनी का शव

Mukesh Sahani Father Murder: विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई उनका शव क्षत विक्षत हालत में मिला है. घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया है.

Mukesh Sahani Father Murder: VIP प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दरभंगा स्थिति घर में उनके पिता का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जीतन सहनी की हत्या की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की उम्र करीब 65 साल थी.

हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी के पिता जीतन हसनी क शव सुपौल बाजार स्थिति उनके पैतृक घर से बरामद किया गया. ज दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल की अफजल्ला पंचायत के तहत आता है. बताया जा रहा है कि जीतन सहनी का सव क्षत-विक्षत हालत में मिला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया भारी भीड मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौवे पर मौजूद है. हालांकि जीतन सहनी की हत्या के पीछे क्या कार सकता है इसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है.

मल्लाहों के बड़े नेता हैं मुकेश सहनी

मुकेश सहनी बिहार की विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं साथ ही वह मल्लाहों के बड़े नेता हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई जनसभाओं क संबोधित किया था. उनकी पार्टी वीआईपी ने बिहार में तीन सीटों पन चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिली.

धारदार हथियार से की गई हत्या !

घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिलदहला देने वा जिनमें शव बैड पर पड़ा हुआ है. शव देखने से ऐसा लगता है । जीतन सहनी पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी के पित जीतन सहनी घर पर अकेले ही रहते थे. क्योंकि मुकेश सहनी औ उनके भाई संतोष सहनी बारह रहते हैं. जबकि उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वह भी बाहर ही रहती हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1