बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार और पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। दोनो के बीच विचारो में मतभेद किसी से छिपी नहीं है। जहां पहेल सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर टिप्पड़ी करते हुए कहा था कि ‘‘सब अजाद हैं उन्हें रहना है तो रहें नहीं तो जाएं।’’ अब इस मामले पर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा है कि ‘‘पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं, आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है।’’ इतना ही नहीं प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आप सच बोल रहे हैं तो कौन भरोसा करेगा कि आपके पास इतनी हिम्मत होगी कि आप अमित शाह की बात नहीं मानेंगे।

