बिहार: शराबबंदी की खुली पोल, बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में शराबबंदी लागू तो है लेकिन असली हकीकत कुछ और ही है। जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ये है कि बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला हुआ है और इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि बिहार में बीते कई सालों से शराब बेचना और खरीदना अवैध है। यहां शराब का उत्पादन करना अवैध तो है लेकिन परदे के पीछे सब कुछ चल रहा है। आप थोड़ा सा ज्यादा खर्च करिए आपको आपके घर पर शराब पहुंचा दी जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे ये साफ हो जाता है।

राज्य में खूब चल रहा अवैध शराब का कारोबार
शराबबंदी के बावजूद राज्य में जहरीली और नकली शराब का धंधा खूब चल रहा है। इस शराब को पीने की वजह से पिछले दिनों 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी जहरीली शराब बेची और पी जा रही है। इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में भी जमकर हंगामा हो चुका है।

जहरीली शराब पीने से राज्य में पहली बार मौतें नहीं हुई हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ समय तक एक्टिव रहता है और फिर हालात पहले जैसे ही हो जाते हैं। हर बार जब ऐसी खबरें सामने आती हैं तो शराब के अड्डों पर छापे मारे जाते हैं। कुछ शराब को नष्ट किया जाता है और कुछ गिरफ्तारियां भी की जाती हैं लेकिन इसके बावजूद मौत का तांडव मचाने वाली जहरीली शराब का धंधा बंद नहीं होता है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1