दरक रही है इंडिया गठबंधन की नींव !

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी जोर- शोर के साथ जिस विपक्षी गठबंधन की शुरुआत हुई थी उस गठबंधन की नींव अब हिलती हुई नजर आ रही है….5 राज्यों के चुनाव में भाव नहीं मिलने से कुछ पार्टियां नाराज हैं.

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी जोर-शोर के साथ जिस विपक्षी गठबंधन की शुरुआत हुई थी उस गठबंधन की नींव अब हिलती हुई नजर आ रही है. 5 राज्यों के चुनाव में भाव नहीं मिलने से कुछ पार्टियां नाराज हैं. पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर नाराजगी दिखाई थी. अब इंडिया गठबंधन के एकजुटता के सूत्रधार सीएम नीतीश कुमार नाराज हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर पटना की मीटिंग से विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी INDIA गठबंधन की नींव पड़ी थी. विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए पटना से कोलकाता, दिल्ली से चेन्नई एक करने वाले नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस की रवैये से नाराज हैं.

नीतीश के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति खूब गरमाई थी. बीजेपी ने जहां नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद होने की बात कही तो सीएम नीतीश कुमार ने अपने इस बयान पर एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार सफाई देकर फिर से एनडीए में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. यहीं नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना उतराधिकारी तक ऐलान कर दिया और तेजस्वी को अपना सब कुछ बता दिया.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल गठबंधन का कोई काम नहीं हो रहा. कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में बिजी है. इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी को एकजुट कर, एक साथ लेकर चलते हैं. हम लोग सोशलिस्ट हैं. सोशलिस्ट और कम्युनिस्ट को एक साथ ही आगे चलना है. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद जहां INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं वहीं 2024 को लेकर नीतीश की रणनीति को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

सीएम कई बार बीजेपी की कर चुके हैं तारीफ

19 अक्टूबर को पूर्व चंपारण में मौजूद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने तब बीजेपी का नाम लिए बैगर कहा था कि उन लोगों के साथ उनकी दोस्ती जिंदगी भर बरकरार रहेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1