बांग्लादेश में सोमवार को शरणार्थी Rohingya मुस्लिमों की बस्ती में अचानक आग लग जाने से हजारों अस्थायी आवास जलकर खाक हो गए। ये अस्थायी आवास देश के दक्षिणी इलाके में हैं जिनमें म्यांमार से आए लाखों शरणार्थी रहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉक्स बाजार इलाके में बने बालूखाली शिविर में यह आग लगी, जो कुछ ही देर में काफी बड़े इलाके में फैल गई। शरणार्थी शिविर में अस्थायी आवास टेंट, प्लास्टिक शीट और मोटी पॉलीथिन शीट के बने हुए हैं।
कॉक्स बाजार में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की प्रवक्ता लुइस डोनोवान ने बताया है कि हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल सक्रिय हो गए और उन्होंने जान-माल के बड़े नुकसान को बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में कई शरणार्थियों के जल मरने की आशंका है लेकिन संयुक्त राष्ट्र या स्थानीय प्रशासन के किसी अधिकारी ने मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है। 2017 में म्यांमार से भागकर आए दस लाख से ज्यादा Rohingya शरणार्थी कॉक्स बाजार और इसके आसपास के शिविरों में रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई मुस्लिम देश रहने-खाने में इनकी मदद करते हैं।