बुधवार को स्वराशि में चंद्रमा, इन पांच राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार
मेष राशि – Mesh Rashi 24 March 2021, Aries Horoscope 24 March 2021
Mesh Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज कुछ लोगों की मदद से आपके काम पूरे होंगे. आज आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी. पार्टनर आज आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे. साथ ही वो किसी काम में आपसे सलाह भी ले सकते हैं. रिश्तों के मामलों में नयापन आ सकता है. आप लोगों की इच्छाएं समझने की कोशिश में लगे रहेंगे. कुछ नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. मंदिर में एक मिट्टी का घड़ा दान करें, रिश्ते मजबूत होंगे.
Mesh 24 March 2021 Love Rashifal, प्रेमी से बहुत-सी उम्मीदें करना बेकार है क्योंकि वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला नहीं है. प्रेम संबंधों को लेकर आपको आज कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. आप केवल प्रेमी के व्यवहार को देखें और समझने का प्रयास करें.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 24 March 2021, Taurus Horoscope 24 March 2021
Vrishabha Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज आपके भावनाओं में बहने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है. बातचीत में सावधानी रखें. छात्रों को सामान्य से अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. योजना अनुसार कार्य करेंगे. आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. सोचे हुए काम पूरे होंगे. ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं, जिनमें आपको अपनी सुख-सुविधाओं को छोड़कर सक्रिय होना पड़ेगा. सुबह उठकर धरती माँ को प्रणाम करें, रिश्ते बेहतर होंगे.
Vrishabha 24 March 2021 Love Rashifal, आपका रूझान जीवन साथी की तरफ बढ़ेगा. अगर आप राजनीति, वकालत या टीचिंग से सम्बन्धित कार्य करते हैं तो आपको अपनी नौकरी से सम्बन्धित कोई बुरी खबर मिल सकती है. अविवाहितों के लिये विवाह का योग बन रहा है. मनपसन्द जीवन साथी मिल सकता है.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 24 March 2021, Gemini Horoscope 24 March 2021
Mithun Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज आपके लिए अपने जोखिम लेने की क्षमताओं पर अंकुश लगाना होगा, किन्तु आपने पहले से जो भी जोखिम उठाए हैं, उन्हें उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा. निवेश समझदारी को समझदारी से करना आपके लिए बेहतर होगा. आपके भाई-बहनों के साथ आपकी हल्की नोंक-झोंक हो सकती है. जब तक आप अपने भाई-बहनों से समझौता नही कर लेते वे तब तक नहीं बैठेंगे. आपको अपने परिवार के किसी छोटे सदस्य की शादी का खर्च उठाना पड़ सकता है. अपने काम की वजह से आपको लगातार यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है.
Mithun 24 March 2021 Love Rashifal, आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा. अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे और परिवार के साथ कुछ नया कलात्मक करने का आपका रुझान बढ़ेगा.
कर्क राशि – Kark Rashi 24 March 2021, Cancer Horoscope 24 March 2021
Kark Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज आपका दिन व्यस्तता में बीत सकता है. आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं. आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती है.आपके कुछ खास काम अटक सकते हैं. जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आपकी कोशिशों में कुछ न कुछ कमी आ सकती है. कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. कुछ खास कामों में दोस्तों से मदद मिलेगी. जरूरतमंद को कुछ दान करें, आपकी परेशानियाँ दूर होगी.
Kark 24 March 2021 Love Rashifal, प्रेम संबंधों को लेकर दिन बहुत अच्छा कहा जाएगा. सारे गिले-शिकवे भुलाकर आप दोनों एक बार फिर एक हो सकते हैं. बहुत सी बातें होगीं और दिन अच्छा बीतेगा. मन अत्यधिक प्रफुल्लित रहेगा और इसी कारण आप खुद बहुत हल्का महसूस करेंगे.
सिंह राशि – Singh Rashi 24 March 2021, Leo Horoscope 24 March 2021
Singh Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगें. आपके जीवनसाथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत हो सकती है. आपको आज हरेक कार्य में सफलता मिलेगी. भाग्यवृद्धि का योग है. आपके संबंधों में सुधार होगा. लेकिन आप अपने आसपास के लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखें. आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा.
Singh 24 March 2021 Love Rashifal, आपकी रिलेशनशिप को किसी की नजर लग गयी है कन्फूशन के कारण आप कोई गलत कदम न उठा लें. सतर्क रहें. नये रिश्ते बिना सोचे समझे न बनाये. अगर आप सिंगल हैं तो आपको आज अपना पार्टनर मिल सकता है. विवाह के लिये समय अनुकूल है. सेहत खराब हो सकती है कमजोरी महसूस कर सकते है.
कन्या राशि – Kanya Rashi 24 March 2021, Virgo Horoscope 24 March 2021
Kanya Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, नए कामों में दिलो-दिमाग़ से लग जाएं और खाली बैठने से बचें. नई शुरुआत के लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. किन्तु आने वाले समय में आर्थिक लाभ शुभ रहेगा. अगर प्रेम-संबंध की बात हो तो परिजनों की सलाह लेने में कोताही न बरतें. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना आपके लिए उचित होगा. नए रिश्ते बनाने से भी बचे.
Kanya 24 March 2021 Love Rashifal, आज का दिन घर से जुड़े अहम फैसले लेने का है. वहीं, आपका रुझान वाणी द्वारा या फिर संगीत द्वारा आनंद का या कुछ न कुछ एक अच्छा समय बिताने का करेगा. हो सकता है कि अपनी मधुर वाणी आपके संबंधों को और गहरा करे.
तुला राशि – Tula Rashi 24 March 2021, Libra Horoscope 24 March 2021
Tula Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज सभी काम आपके मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं. जरूरत से ज्यादा एकाग्रता के कारण आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. आज आपको कुछ मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं. संतान से कोई खास खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है. आपको अपने वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए. किसी बात को लेकर ज्यादा जिद करने से आपको बचना चाहिए. फालतू विवाद भी सामने आ सकते हैं. आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं. अपनी बहन को कुछ गिफ्ट करें, आपकी सभी परेशानी दूर होगी.
Tula 24 March 2021 Love Rashifal, प्रेम संबंधों को लेकर आप जल्दबाजी कर सकते हैं अपनी बात मनवाने की जिद भी आपके भीतर आज देखी जा सकती है. यही जिद आपको महंगी पड़ सकती है. संबंधों को सही दिशा में लेकर जाएं और साथी की भावनाओं को भी समझने का प्रयास करें.
वृश्चिक राशि – vrishchik Rashi 24 March 2021, Scorpio Horoscope 24 March 2021
vrishchik Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज आपको अपने लोगों से जुड़ना होगा और उनकी मदद लेने की कोशिश करनी होगी. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण और आरामदायक रहेगा और सभी सदस्य एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्वक व्यवहार रखेंगे. पुरानी परेशानी समाप्त हो सकती है. आज आपकी महत्वाकांक्षाएं बहुत प्रबल रहेंगी. दिन भर मन में तरह-तरह के सपने तैरते रहेंगे. आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जायेगी.
vrishchik 24 March 2021 Love Rashifal, ऊर्जा आज अधिक है. सेहत ठीक नहीं हैं. घर परिवार से दूर जा सकते है ओवर कॉन्फिडेंस के कारण धन का नाश हो सकता है ऑखों की परेशानी डॉक्टर के दरवाजे पर ले जायेगी. जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा. जो जातक लव मैरिज करना चाहते थे उनके लिये दिन उत्तम नहीं है. हो सकता है आपके रिश्ते को घर वाले स्वीकार न करें.
धनु राशि – Dhanu Rashi 24 March 2021, Sagittarius Horoscope 24 March 2021
Dhanu Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आय अच्छी रहेगी किन्तु बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना श्रेयकर रहेगा. आपको अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है I अथक परिश्रम उपरांत आप स्थितियों पर काबू पा पाएंगे. भावनाओं को अपने निर्णयों पर हावी होने न दे. अपने व्यवहार निष्पक्षता बनाए रखें. व्यावसायीक एवं आर्थिक सदंर्भ में यात्रा आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. आज आप किसी पुराने परिचित से अचानक ही मिल सकते हैं. परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने से कायाकल्प होगा.
Dhanu 24 March 2021 Love Rashifal, आप अपने जीवन साथी के साथ एक घनिष्ठ संबंध महसूस करेंगे. मन की बात स्पष्ट रूप से करने में थोड़ी सी हिचकिचाहट महसूस करेंगे. जो भी बात मन में है वो बोल डालें. क्रूर शब्दों के प्रयोग से बचें.
मकर राशि – Makar Rashi 24 March 2021, Capricorn Horoscope 24 March 2021
Makar Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज कोई बड़ा और अलग काम करने से आपको बचना चाहिए. आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं. संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है. किसी मामले को आपको बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करना चाहिए. साथ ही आप संवेदनशील भी हो सकते हैं. आज परिवार वालों के साथ अधिक-से-अधिक समय बितायेंगे. आज कुछ मामलों पर आप विचार कर सकते हैं. गणेश जी को हरे रंग का कपड़ा चढ़ाएं, आपके सभी कष्टों का निवारण होगा.
Makar 24 March 2021 Love Rashifal, प्रेम संबंधों में चमत्कारिक रूप से सकारात्मक बदलाव की संभावना नजर आती है. ऐसी बात जिसके होने या मानने की आप उम्मीद खो चुके थे वह हो सकती है. आपका प्रेमी उस पर हामी की मोहर लगा देगा. इससे एक बार फिर आपकी तरंगे जाग उठेंगी.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 24 March 2021, Aquarius Horoscope 24 March 2021
Kumbh Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, प्रेमी साथ हुए अनबन को दूर कर दुबारा से नजदीकी बढाए जाने के संकेत हैं. पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपके लिए अच्छा रहेगा कि स्वयं को किसी भी विवाद से परे बनाए रखें. बचत आपके आत्मविश्वास-स्तर को बढ़ावा देगी. घर का वातावरण उग्र रह सकता है. आप व्यवस्थित ढंग से काम करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों की एक सूची बना लें. किसी बुजुर्ग की मदद करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
Kumbh 24 March 2021 Love Rashifal, ऊंची शिक्षा तकनीकी विद्या प्राप्त किये जातकों के लिये दिन उम्मीदों से भरा है. आफिस या कालेज में दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ेगा. पति पत्नी के रिश्तों में तनाव आ सकता है. घर में शांति का माहौल रहेगा. अपने गुस्से पर आज नियंत्रण रखें.
मीन राशि – Meen Rashi 24 March 2021, Pisces Horoscope 24 March 2021
Meen Rashi 24 March Ka 2021 Rashifal, आज व्यावसायिक दृष्टि से सकारात्मक विकास संभव है और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं तो आप निराश नहीं होंगे. वित्तीय क्षेत्र में अचानक लाभ का प्रबल संकेत है. जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और उत्सव भी हो सकता है. आप एक पुराने दोस्त के साथ फिर से जुड़ेंगे और साथ में समय बिताने का आनंद लेंगे.
Meen 24 March 2021 Love Rashifal, आप घर से जुड़े अहम निर्णायक फैसले लेंगे. वहीं संबंधों में किसी प्रकार का तकरार ना आए इस चीज़ का आपको प्रयास रखना पड़ेगा. हो सकता है आप या आपके पार्टनर में एक अलग दूरी महसूस हो.लेकिन काफी दिन से चल रही दूरी को आप समाप्त कर पाएंगे.
25 मार्च 2021 राशिफल, 25 March 2021 Rashifal, Rashifal 25 March 2021, 25 March 2021 Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal 25 March 2021, 25 March 2021 Ka Rashifal