Atul's wife Nikita, mother-in-law and brother-in-law arrested by Bengaluru Police

Atul Subhash Suicide Case: अतुल की पत्नी निकिता, सास और साले को बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बेंगलुरु पुलिस नेअतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और पत्नी के भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अतुल के परिवार के सदस्यों की मांग पर की गई है, जो निकिता और उनके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम और सास-साले को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

अतुल ने लिखा था सुसाइड नोट
अतुल ने अपने 23 पेज के सुसाइड नोट में निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे एक-एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था.

14 दिनों की मिली न्यायिक हिरासत
निकिता, निशा और अनुराग को अदालत में पेश किया गया है, जहां से तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले, बेंगलुरु पुलिस ने निकिता के जौनपुर में स्थित मकान पर नोटिस लगाया था, जिसमें उन्हें 3 दिन में बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था.

अतुल के परिवार के सदस्यों ने निकिता और उनके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है, आगे निकिता और उनके परिवार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है, इसपर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1