Coronavirus cases in us

अमेरिका में कोविड से 1017 की मौत, ब्राजील में 1,106 और रूस में 799 की गई जान, जानिए बाकी मुल्‍कों का हाल

दुनिया के तमाम मुल्‍कों में Corona के डेल्‍टा वैरिएंट ने कहर बरपा रखा है। अमेरिका में Corona संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां चार माह बाद एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। रूस में भी Corona से मरने वालों की संख्‍या कम नहीं हो रही है। रूस में बीते 24 घंटे में 799 लोगों की मौत हो गई है। न्‍यूजीलैंड में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। Brazil में एक दिन में महामारी से एक हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है।

जहां कम लगी वैक्‍सीन वहां बढ़ा संक्रमण

अमेरिका में Corona का डेल्टा वैरिएंट उन स्थानों पर ज्यादा घातक हो रहा है, जहां वैक्सीन लगाने की गति कम है। पिछले महीनों में अमेरिका में हर रोज मरने वालों का आंकड़ा औसतन 769 था। जो अब बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान अमेरिका में एक दिन में Corona से 1017 लोगों की मौत हो गई है। मध्य अप्रैल के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है।
बाइडन ने माना तेज है संक्रमण की रफ्तार

बाइडन प्रशासन ने माना है कि संक्रमण की गति तेज है। यही कारण है कि अब कई स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। एयरपोर्ट, हवाई जहाज, ट्रेन और बसों में मास्क की अनिवार्यता कर दी गई है। इधर टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबाट Corona संक्रमित हो गए हैं।

ब्राजील में 37,613 नए मामले, 1,106 की मौत
ब्राजील में Corona की नई लहर ने भारी कहर बरपा रखा है। ब्राजील में बीते 24 घंटे में 37,613 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,106 लोगों की महामारी से मौत हो गई है। इन आंकड़ों के साथ Brazil में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 20,416,183 हो गई है। ब्राजील में Corona से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 570,598 हो गया है। सरकार का कहना है कि Corona की नई लहर के पीछे डेल्‍टा वैरिएंट एक वजह हो सकता है…
न्‍यूजीलैंड में मास्‍क लगाना अनिवार्य , सिंगापुर में राहत

न्यूजीलैंड में 6 माह से Corona का एक भी मरीज नहीं था, कल एक मरीज के मिलने के बाद आज फिर छह नए मरीज मिले हैं। न्यूजीलैंड की PM जेसिंडा अर्डर्न ने कल ही लाकडाउन की घोषणा कर दी थी, अब मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं सिंगापुर में Corona से थोड़ी राहत मिलने के बाद अब गुरुवार से कार्यालय आंशिक रूप से खोल दिए गए हैं।
रूस में 799 लोगों की मौत

रूस में हर रोज Corona के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बुधवार को 20,914 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,663,473 हो गया। रूस में बीते 24 घंटे में महामारी से 799 लोगों की मौत हो गई है। अकेले मास्‍को में 1,590 नए मामले सामने आए हैं। रूस में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 172,909 हो गई है।

पोप फ्रांसिस ने वीडियो संदेश में वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। पोप ने कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। वैक्सीन लगवाना प्यार का कार्य है। पोप ने यह वीडियो संदेश विशेषतौर पर अमेरिका के लिए जारी किया है, जहां वायरस से दिक्कतें बढ़ रही हैं। पोप के वैक्सीन संबंधी संदेश की सीरीज जारी की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1