allahabad-asi-survey-of-gyanvapi-campus-will-starts-from-7-am

Gyanavapi Case: सुबह 7 बजे से शुरू होगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, दोनों पक्ष के लोगों को भेजा गया पत्र

बड़ी खबर वाराणसी से है जहां ज्ञानवापी परिसर का सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू होगा. इसको लेकर वाराणसी प्रशासन ने पक्षकारों और अधिवक्ताओं को पत्र भेजते हुए सर्वे की जानकारी दी. शुक्रवार से शुरू होने वाले सर्वे को लेकर जिला प्रशासन ने सर्वे को लेकर हिन्दू पक्ष के 7 और मुस्लिम पक्ष के 9 व्यक्तियों को पत्र भेजते हुए जानकारी दी है.

प्रशासन की सूची में हिन्दू पक्ष की वादी मंजू व्यास और अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु जैन और सुधीर त्रिपाठी का नाम गायब है वहीं प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष के ड्राइवर और मुंशी के भी नाम सूची में शामिल किये हैं.

मालूम हो कि गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर बेहद अहम फैसला सुनाया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुरातात्विक साइंटिफिक सर्वे कराने पर लगी रोक हटा ली है और जिला जज वाराणसी के 21 जुलाई 2023 के एएसआई सर्वे कराने का आदेश बहाल कर दिया है.

कोर्ट ने दोनों पक्षों को आदेश का पालन करने का भी निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि पुरातत्व विभाग एवं एएसजीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि सर्वे के दौरान निर्माण को कोई नुकसान नहीं होगा. इस आशय का उन्होंने हलफनामा भी दाखिल किया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1