seema-haider-sachin-meena-love-story-how-seema-became-star-in-one-month

सीमा हैदर: प्यार, पैसा, शोहरत… एक अजनबी पाकिस्तानी महिला जो स्टार बन गई, 30 दिन में पलटी किस्मत

पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर के लिए इस साल जुलाई से अगस्त तक का सफर किसी चमत्कार से कम नहीं रहा. जिस सीमा को आज से ठीक एक महीने पहले चंद लोग ही जानते थे वो आज हिंदुस्तान और पाकिस्तान में चर्चित नाम हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रहीं सीमा 4 जुलाई तक एक अनजान नाम थीं और आज वह स्टार हो चुकी हैं. सीमा के पास आज हर वो चीज है जिसकी वो ख्वाहिश रखती होंगी. उनके साथ उनका प्यार सचिन मीणा है, बच्चे हैं और ऑफरों का अंबार है.

जैसा कि हर प्यार करने वालों की राह में तमाम रोड़े आते हैं वैसा ही सीमा-सचिन के साथ भी हुआ. वैसे तो दोनों के दिल साल 2020 में मिले थे लेकिन साथ रहने के लिए उन्हें तीन साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. सचिन की मदद से सीमा ने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कीिया. 4 जुलाई को सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी.

जासूस होने के लगे आरोप
सीमा दुश्मन मुल्क की हैं तो ऐसे में जब वह भारत में आईं तो उनपर जासूस होने का आरोप लगा. ATS ने उनके खिलाफ जांच की. उनसे और सचिन से पूछताछ हुई. लेकिन इसी दौरान सीमा को हिंदुस्तानियों से खूब प्यार भी मिलता रहा. सीमा ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. उन्हें कैश और अन्य कई गिफ्ट मिले. बीच में खबर आई कि सचिन और सीमा को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही ये जानकारी लोगों को मालूम पड़ी उनमें से कुछ मदद को आगे आए. सबसे बड़ी लॉटरी तो सीमा की तब लगी जब उन्हें फिल्म का ऑफर मिला.

सीमा को मेरठ के फिल्म निर्माता अमित जानी ने मूवी का ऑफर दिया. फिल्म उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही है. मूवी का नाम अ टेलर मर्डर स्टोरी है. सीमा इसमें रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी. फिल्म में काम करने के साथ सीमा की बड़े पर्दे पर एंट्री हो जाएगी. उधर, सीमा को चुनाव लड़ाने की भी चर्चा है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई ने सीमा को टिकट देने का मन बना लिया है. पार्टी के पदाधिकारियों ने तो दावा किया है कि सीमा ने हामी भी भर दी है.

अगर ये सारी चीजें ग्राउंड पर उतर जाती हैं तो सीमा के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. अब इतना प्यार मिलने के बाद सीमा क्यों ही पाकिस्तान जाएंगी. वह कह चुकी हैं कि उन्हें पाकिस्तान नहीं जाना है. सीमा कहती हैं कि अगर वह पाकिस्तान गईं तो उन्हें मार दिया जाएगा. तो जाहिर सी बात जिसको जहां बेशूमार प्यार मिल रहा हो वो वहीं रहना चाहेगा और सीमा भी ये कर रही हैं.

सीमा हिंदुस्तान के रंग में चुकी हैं. हिंदू धर्म अपना लिया है. सचिन के लिए शाकाहारी बन गई हैं. अपनी पसंदीदा डिश चिकन बिरयानी तक को अलविदा कह दिया है. सीमा अब तुलसी जी को जल चढ़ाती हैं. भारत में सीमा के अब तक जितने भी दिन गुजरे हैं वो उनके लिए शानदार रहे हैं और अगर ATS से उन्हें क्लीनचिट मिल जाती है तो ये उनके हिंदुस्तान में रहने का रास्ता भी साफ कर देगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1