Bihar Teacher Recruitment

92 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति, जानिए कब होगी काउंसिलिंग की तारीख

Bihar Teacher Recruitment: छठे दौर के शिक्षक नियोजन को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने 92 हजार प्राथमिक शिक्षक नियोजन की अलग-अलग तारीख घोषित कर दी है। इसके साथ हीं दो साल से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों का इंतजार भी खत्म हो गया है। Vijay Choudhary ने बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग की तारीख़ों का ऐलान करते हुए कहा कि जिन नगर निकाय नियोजन इकाई में दिव्यांगों के आवेदन नहीं आए है वहां 5 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा प्रखंड नियोजन इकाई में 7 जुलाई और पंचायत में 12 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी। वहीं जिन नगर नियोजन इकाई में नए आवेदन आए वहां 2 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। इसी तरह प्रखंड नियोजन इकाई में 7 अगस्त और पंचायत नियोजन इकाई में 12 अगस्त तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

न्यायालय के आदेश पर शिक्षा विभाग की ओर से 2019 में शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने में छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को 11 से 25 जून तक आवेदन करने का अवसर दिया था जिसकी अवधी खत्म हो रही है। उससे पहले शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की अंतिम प्रक्रिया की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए विभाग ने नियोजन इकाइयों का आदेश भी दे दिया है। इतना हीं नहीं यहां तक कि छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन के तहत मेधा सूची तैयार करने और उन पर आपत्तियां लेने, उसके निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने, काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र देने का शिड्यूल भी तैयार कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1