Iran Nuclear Building Attack:

ईरान की परमाणु बिल्डिंग पर ‘हमले’ की कोशिश नाकाम, पहचान में जुटे अधिकारी

Iran Nuclear Building Attack: ईरान की सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन की एक इमारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान ‘जान या संपत्ति की क्षति नहीं हुई है’।
हालांकि Iran के अधिकारियों की तरफ से इस खबर को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। Iran की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की करीबी Iran न्यूज एजेंसी नूर न्यूज ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने और घटना के आसपास के तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। Iran के एक अधिकारी से जब नूर न्यूज की खबर के बारे में पूछा गया, तो अधिकारी ने कहा कि उन्हें मीडिया के साथ इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, दुश्मनों की ओर से यह कोशिश बुधवार तड़के की गई, लेकिन कड़ी सुरक्षा और एहतियात की वजह से कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। दरअसल पहले भी ईरानी परमाणु स्थलों और वैज्ञानिकों के खिलाफ इसी तरह के हमले की कार्रवाई की जाती रही है, जिसके बाद सुरक्षा घेरे को और भी मजबूत कर दिया गया था और यही वजह है कि इस बार वे इसे भेदने में कामयाब नहीं हो सके।

ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘इसना’ ने कहा कि यह भवन राजधानी तेहरान के पश्चिम में लगभग 40 किलोमीटर दूर काराज शहर में स्थित है। सरकार के स्वामित्व वाले समाचार पत्र Iran की वेबसाइट पर भी ऐसी ही खबर प्रकाशित की गई है। हालांकि इसमें भी स्थान और अन्य जानकारियां साझा नहीं की गई हैं।

पिछले कुछ सालों में अपने परमाणु कार्यक्रमों पर हमले और परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या के लिए Iran इजरायल को जिम्मेदार ठहराता आ रहा है। वहीं, इजरायल ने ना तो कभी Iran के आरोपों का खंडन किया और ना ही उसकी पुष्टि की।Iran Nuclear Building Attack:

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1