fitment approval

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर, जानें क्या है ताजा अपडेट

7th Pay Commission latest update: सरकार ने महंगाई भत्ता में तीन फीसदी का इजाफा किया है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. अगर फिटमेंट फैक्टर पर भी बात बन गयी, तो केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जायेगी.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर जल्दी ही आने वाली है. जी हां, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाये जाने के बाद अब केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) पर भी जल्द कोई निर्णय ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोदी सरकार जल्दी ही अपने कर्मचारियों को खुश करने वाली है. बताया जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर पर जल्द फैसला लिया जायेगा, जिससे कर्मचारियों के मूल वेतन में वृद्धि होगी.

महंगाई भत्ता 34 फीसदी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों का संघ फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का दबाव केंद्र सरकार पर बनाये हुए है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ता में तीन फीसदी का इजाफा किया है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. अगर फिटमेंट फैक्टर पर भी बात बन गयी, तो केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जायेगी. मिनिमम बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जायेगी. कर्मचारियों का संघ फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुणा से बढ़ाकर 3.68 गुणा करने की मांग कर रहे हैं.

फिटमेंट फैक्टर में इजाफा संभव
यदि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफे की घोषणा करती है, तो उनके वेतन भी बढ़ जायेंगे. वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर अगर 3.68 प्रतिशत कर दिया गया, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि हो जायेगी. यानी न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जायेगी.

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
फिटमेंट फैक्टर अगर 3.68 कर दिया जाता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये हो जायेगा. ऐसे में अगर अभी किसी का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो भत्तों को छोड़कर, 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 हो जाता है, तो सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) हो जायेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1