Google

रक्षा बंधन पर लॉन्च होगा गूगल का नया स्मार्टफोन,जानिए क्या है खूबियां

रक्षा बंधन के मौके पर अगर आप अपनी बहन को कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं तो ये अच्छा मौक़ा है। Google अपना नया का Pixel Smartphone जल्द ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Pixel 4a का टीजर जारी कर दिया है। इसे तीन अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि टीज़र में ये नहीं लिखा है कि ये फ़ोन कौन सा होगा, लेकिन ज़्यादा उम्मीद है कि कंपनी इस दिन Pixel 4a ही लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि गूगल ने मई में होने वाली अपनी I/O कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी थी और इस वजह इस फोन की लॉन्चिंग भी टाल दी गई।

गुगल के लेटेस्ट टीजर के अनुसार, कंपनी का नया स्मार्टफोन 3 अगस्त के दिन बाजार में दस्तक देगा। इसके साथ ही टीजर मेंलैटिन भाषा में दमदार बैटरी, पावरफुल कैमरा, लो लाइट कैमरा और मैक्रो लेंस की जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी तस्वीर शेयर की गई है।

हो सकती हैं ये खूबियां
यह Google का नेक्सड मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। Pixel 4a स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। गूगल का नया डिवाइस स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ आएगा। Google Pixel 4a का भारत में iPhone SE और OnePlus Nord से मुकाबला होगा।


फोन में 5.81 इंच के पंच होल डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फोन के बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में फेस स्कैनिंग के लिए एरे कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर 12.2MP का प्राइमरी लेंस मिलेगा, जो 8MP सेल्फी कैमरा के सपोर्ट के साथ आएगा।

उम्मीद है कि Pixel 4a को इन दोनों Smartphone से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। अगर कीमत की बात करें, तो Pixel 4a की कीमत 30 से 40 हजार के अंदर हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1