दो थानाध्यक्ष सस्पेंड, ADG, IG और SSP से मांगा जवाब-सीएम योगी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में Lockdown जारी है। वहीं अलग-अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर लौट रहे हैं। इस बीच UP के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे ने दहला कर रख दिया है। फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल है।

मामले में CM आदित्यनाथ ने DSP को कठोर चेतावनी देने के साथ ही आगरा के ADG, IG, SSP, मथुरा के SSP और अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है. वहीं दो थानाध्यक्षों पर गाज गिरी है। घटना पर CM योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50,000 का मुआवजा दिया जाएगाा। CM ने इस घटना का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आदेश दिए हैं कि बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित करें और प्रभारी CO को कठोर चेतावनी दी जाए।

इसके अलावा SSP मथुरा व अपर पुलिस अधीक्षक मथुरा से मामले में स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। वहीं मामले में ADG जोन आगरा और IG आगरा के साथ SSP आगरा, अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। CM ने दोनों ट्रकों को जब्त करने का आदेश दिया है। CM ने कहा है कि ट्रक मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए। CM के आदेशों के बाद फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। ट्रक फतेहपुर सीकरी से निकला था वहीं मथुरा के कोसी कलां थाना प्रभारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं लापरवाही को लेकर दोनों पर ये कार्रवाई की गई है।

CM द्वारा सभी बॉर्डर क्षेत्रों में इस निर्देश पर फिर से बल दिया गया है कि ट्रक आदि असुरक्षित साधनों से कोई भी व्यक्ति न चले। मुख्यमंत्री द्वारा बॉर्डर के हर जिले में 200 बस जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखने का आदेश पहले ही दे रखा है। साथ ही श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धनराशि भी स्वीकृत की है। CM ने सभी DM को फिर से निर्देश दिया है कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर DM और SP समेत कई थानों का फ़ोर्स मौजूद है। DM के मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के CMO ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है DM अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी एक और मजदूर की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे की है। जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1