अब दिल्ली में दो दिन बाद पारा होगा 40 के पार

दिल्ली में गुरुवार को आई आंधी-बारिश के बाद अब Temperature में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। दो दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। वहीं, अगले 7 दिनों के भीतर इसके 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। नियमित अंतराल पर आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी तक दिल्ली में मई का महीना गर्मी को लेकर अपने रंग में नहीं आया है। इस बार मई का महीना सामान्य से काफी ठंडा रहा है। इस सीजन में अभी तक सिर्फ 2 बार ऐसे मौके आए हैं, जब अधिकतम Temperature 40 डिग्री से ऊपर गया है।

हालांकि, आमतौर पर 15 अप्रैल के बाद अधिकतम Temperature के 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की शुरुआत हो जाती है। मगर आंधी और बारिश के चलते Delhi का मौसम इस बार लगातार बदलता रहा है। इसके चलते Temperature में बहुत तेजी से उछाल देखने को नहीं मिला है। हालांकि, अब Weather का रुख बदलने वाला है। Weather विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार की सुबह तेज धूप निकली। हालांकि, दिन के कुछ हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही भी रही। हालांकि, गुरुवार को आई आंधी-बारिश के कारण अधिकतम Temperature तेजी से नहीं बढ़ा। Weather विभाग के सफदरजंग केन्द्र में अधिकतम Temperature 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम Temperature 23.6 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। शनिवार को भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और Temperature 25 से 39 डिग्री के बीच बना रहेगा।

धूल भरी आंधी चलने की वजह से राजधानी दिल्ली के वातावरण में फिलहाल धूल की मात्रा अपेक्षाकृत बढ़ गई है। इसका असर वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर के अधिकारियों का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों तक वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रह सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1