Maharashtra Politics

दो जुलाई को बहुमत साबित करेंगे CM शिंदे, विधानसभा स्पीकर का भी होगा चुनाव

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से शनिवार यानी कि आगामी दो जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र कैबिनेट ने 2 दिनों (2 और 3 जुलाई) के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा। नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से स्पीकर का पद खाली है।

शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा (BJP) के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री का पद संभाला। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम साढ़े 7 बजे के बाद दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। शिंदे ने इस दौरान दिवंगत शिवसेना नेताओं-बाल ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी। उनकी शपथ पूरी होते ही उनके समर्थकों ने ठाकरे और दिघे की प्रशंसा में नारे लगाए।

शपथ ग्रहण समारोह पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा शिवसेना विधायकों में एक बड़े विद्रोह के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद आयोजित हुआ। शिवसेना के अधिकतर नेता बागी हो गए, जिसके कारण सरकार पर संकट मंडराने लगा और आखिरकार कारण 31 महीने पुरानी महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई।

इससे पहले बृहस्पतिवार को, भाजपा (BJP) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में नई महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे। इससे कुछ मिनट पहले फडणवीस ने घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे। फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने घोषणा की कि शिंदे अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनकी घोषणा ने इन उम्मीदों को खारिज कर दिया कि वह शिंदे गुट के समर्थन से मुख्यमंत्री पद पर वापसी करेंगे। शिंदे ने समारोह के बाद कहा, ‘राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1