Parliament Monsoon Session

18 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, कई बिलों को पेश कर सकती है सरकार

संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मानसून सत्र (Monsoon Session)18 जुलाई से शुरू होगा। न्यूज एजेंसी के अनुसार संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session)18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।

संसद का यह मानसून सत्र (Monsoon Session)खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है। संसद का यह मानसून सत्र (Monsoon Session)17 दिनों तक चलेगा क्योंकि 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं। इस सत्र में सरकार कई बिलों को सदन में पेश कर सकती है। इनमें बजट सत्र के समय संसदीय समिति के पास भेजे गए 4 बिल भी शामिल हैं।

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session)के हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की राहुल और सोन‍िया पर कार्रवाई, अग्निपथ योजना, महाराष्ट्र सियासी संकट, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकते हैं।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए बुलाने पर कांग्रेस ने भारी विरोध किया है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली पहुंचकर ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर विरोध मार्च निकाला था और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1