12 workers killed in gold mine due to floods in Venezuela

वेनेजुएला में बाढ़ के कारण सोने की खदान में भरा पानी, 12 मजदूरों की मौत

दक्षिणी वेनेजुएला (Venezuela) में बाढ़ के कारण एक सोने की खदान धंस गई, जिसमें कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर ने स्थानीय अधिकारी के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों के शव को उनके परिजनों को लौटा दिए गए हैं।
भारी बारिश के कारण आई बाढ़
अधिकारी ने बताया कि वेनेजुएला (Venezuela) के बोलिवर राज्य में एल कैलाओ में स्थित तालावेरा खदान में भारी बारिश के कारण बुधवार को बाढ़ आ गई। बचावकर्मी शनिवार से पहले बचाव कार्य पूरा नहीं कर सके। हालांकि, बोलिवर में नागरिक सुरक्षा के सचिव एडगर कॉलिना ने कहा कि खदान के ढहने से अन्य 112 लोगों को बचाया गया है।

वापस साइट पर लौटे अधिकारी
उन्होंने कहा कि इस हादसे में अन्य जीवित बचे लोगों या पीड़ितों की जांच के लिए अधिकारी रविवार को वापस साइट पर लौट आए। मालूम हो कि तालावेरा खदान में सुरंगों को सोने की तलाश में अनौपचारिक खनिकों द्वारा अल्पविकसित तरीके से खोला जाता है।

संयुक्त राष्ट्र जारी कर चुका है चेतावनी
मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल अपने एक रिपोर्ट में कहा था कि वेनेजुएला के खनन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मानवाधिकारों का वकालत करने वाले समूहों और अन्य संगठनों ने इस क्षेत्र में चेतावनी जारी की है।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh