109 mlas supporting gehlot

राजस्थान में ‘क्रैश’ होने से बच गया जहाज

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी राजनीतिक घमासान अब थमता दिख रहा है। कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री Ashok Gehlot के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया और सोनिया-राहुल के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है। कांग्रेस विधायक दल में प्रस्ताव पारित हुआ है कि BJP के षड्यंत्रकारी मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। राजस्थान में Ashok Gehlot को 109 विधायकों का समर्थन है। इनमें से 104 वहां मौजूद हैं, जबकि 5 विधायकों ने समर्थन पत्र सौंपा है। वहीं Sachin Pilot के सपोर्ट में उन्हें मिलाकर कुल 17 विधायक हैं।

पार्टी आलाकमान ने Sachin Pilot से वापस लौटने को कहा है। Sachin Pilot को पार्टी द्वारा भेजे गए संदेश में कहा गया है कि हम लोग आपको प्यार करते हैं, आपका सम्मान करते हैं। हम लोग खुले दिल से आपका स्वागत करते हैं। कृपया वापस आइए और बात कीजिए।

इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि सचिन पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम और अहमद पटेल ने उनसे बात की है। सचिन पायलट को जयपुर जाने के लिए कहा गया है ताकि स्थानीय लेवल पर आगे की बातचीत हो सके। ये भी बताया जा रहा है कि Sachin Pilot अब बारगेनिंग के मूड में हैं। उन्होंने अपने समर्थक मंत्रियों को गृह और वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो देने की मांग की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखने की शर्त भी जाहिर की है।

राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को विश्वास जताया कि उपमुख्यमंत्री Sachin Pilot कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने पायलट को ‘सच्चा कांग्रेसी’ बताया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

शिवकुमार ने कहा, ‘नहीं, पायलट नहीं छोड़ेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वह नहीं छोड़ेंगे। वह अपने पिता (राजेश पायलट) की तरह बहुत ईमानदार कांग्रेसी नेता हैं। उन्होंने पिछले 6-7 साल से पार्टी में अपना पूरा योगदान दिया है। उन्होंने राजस्थान राज्य इकाई अध्यक्ष के तौर पर भी पार्टी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’

उधर, Ashok Gehlot ने सोमवार दोपहर, जयपुर में अपना शक्ति प्रदर्शन किया। अशोक गहलोत गुट का दावा है कि उनके पास 109 विधायक मौजूद हैं, ऐसे में Sachin Pilot की ओर से जो 30 विधायकों के साथ का दावा किया जा रहा था अब उस पर संशय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1