दिल्ली बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

अगर आप राजधानी दिल्ली में रह रहे हैं तो आपको लिए हैं एक दुख भरी खबर। दिल्ली बन गया है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर। दिवाली के अगले दिन (28 अक्टबूर) से दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) लगातार खतरनाक बना हुआ है। एयर क्वलिटी इंडेक्स के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की 500 के पार चला गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। वहीं, वायु प्रदूषण पर नजर रखने के साथ आंकड़े पेश करने वाले संस्थान एयर विजुअल के अनुसार, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषण शहरों की सूची में भारत की राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर है।  

पांच नवंबर की सुबह तक निर्माण कार्यों पर रोक

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली हो रही हवा के मद्देनजर पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (Environment Pollution (Prevention & Control) Authority) ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। ईपीसीए के मुताबिक, हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्थित में पहुंचने के साथ यह पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी आपात की तरह है और इसका प्रभाव बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है। इसी के साथ ईपीसीए ने पूरी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित कर दिया है। 

 ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली, यूपी और हरियाणा के मुख्य सचिवों को इस बाबत पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी बेहद खराब हो गई है और फिलहाल यह बेहद गंभीर हो गई है। भूरे लाल के मुताबिक, हम प्रदूषण को एक जन स्वास्थ्य आपातकाल की तरह ले रहे हैं, क्योंकि वायु प्रदूषण से गंभीर प्रभाव होता है, खासकर बच्चों पर।

वहीं, तीनों नगर निगमों (उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम) के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1