PCB को लगा एक और तमाचा, शोएब अख्तर के बाद यूनुस खान ने भी खोल दी पोल!

नीच…नाकारा…पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके कानून विभाग के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर PCB के कानूनी सलहाकार तफज्जुल रिजवी पर खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चलाने का भी बड़ा आरोप लगाया था। जिसके बाद PCB के कानूनी सलाहकार ने उनके ऊपर 10 करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोक दिया। हालांकि अब शोएब अख्तर के समर्थन में यूनुस खान भी आ खड़े हुए हैं। यूनुस खान (Younus Khan) ने ट्वीट कर शोएब अख्तर की हर बात को सही बताया है और पीसीबी को सलाह दी है कि वो सुधर जाए।

साल 2009 में पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप जितान वाले कप्तान यूनुस खान ने PCB को कहा कि वो शोएक अख्तर की बातों का मूल्यांकन करे। यूनुस (Younus Khan) ने ट्वीट किया, ‘शोएब अख्तर ने बेहद ही कड़वा सच कहा है। ये PCB के लिए उनके बातों का ईमानदारी से मूल्यांकन करने का समय है। जिससे खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरीन हो सके। मैं शोएब के साथ खड़ा हूं।’ यूनुस खान का ये ट्वीट इस बाद की तस्दीक करता है कि शोएब अख्तर कहीं ना कहीं सही बोल रहे हैं। यही वजह है कि वो शोएब अख्तर का समर्थन कर रहे हैं।

शोएब अख्तर ने मंगलवार को PCB के कानून विभाग के खिलाफ एक वीडियो बनाया था। उनका गुस्सा उमर अकमल पर लगे बैन के बाद भड़का था। शोएब अख्तर का मानना था कि PCB हर खिलाड़ी को एक ही जुर्म के लिए अलग-अलग सजा देती है। PCB किसी मैच फिक्सिंग के दोषी को टीम में मौका देती है तो किसी को कभी माफ नहीं करती। तो कोई खिलाड़ी छोटे से बैन के बाद वापसी कर लेता है।

शोएब अख्तर ने PCB के कानूनी सलाहकार को घेरते हुए कहा था, ‘रिजवी एक केस मुझसे भी हारा है। उसने अफरीदी और यूनुस खान को भी अदालत में घसीटा था। हमेशा स्टार खिलाड़ियों की इज्जत होनी चाहिए। दो टके के वकीलों को कोई नहीं जानता। रिजवी PCB से पैसे बनाता है, केस को उलझाता है और फिर हार जाता है।’ शोएब अख्तर की इस बात से PCB को मिर्ची लग गई और उसके कानूनी सलाहकार ने इस खिलाड़ी को नोटिस भेज माफी की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1