देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। फिर भी देश में संक्रमण के 33,600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1100 के करीब पहुंच गई है। हालांकि इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर मेें बढ़ोतरी हुई है। जहां पिछले महीने करीब 13 प्रतिशत थी वहीं अब काफी हतर होकर लगभग 25.2 प्रतिशत हो गई है। आपको बता दें राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दूसरा चरण आने वाले रविवार को खत्म हो रहा है। ऐसे में लोग आगे इस पर और स्पष्टता के लिए लोगों को मोदी सरकार के अगले कदम का इंतजार है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से संक्रमण के मामलों की दर कम है। तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के साथ ही अन्य राज्यों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से मौजूदा मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है। मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं ।
आपको बता दें बीते बुधवार की रात तक कोविड-19 से 67 लोगों की मौत के मामले सामने आने के साथ ही देश में मरने वालों का आंकड़ा 1075 हो गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1823 मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 33610 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में भारत दूसरे देशों की तुलना में सभी मानकों पर बेहतर कर रहा है और आने वाले कुछ हफ्तों कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में काफी हद तक कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
वहीं विदेश मंत्रालय की माने तो 72 देशों के करीब 60,000 विदेशी नागरिको को भी भारत से वापस उनके देश भेज दिया गया है, वहीं अभी भी जो भारतीय विदेशों में फंसे हैं उन्हें वापस लाने के मुद्दे पर भी विचार किया जा रहा है।