Yogi Aditynath Horoscope

भगवा के साथ आईपैड की जुगलबंदी, 4 साल बाद भी योगी सरकार का ग्राफ कम नहीं, सर्वे में जलवा कायम

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के शासन के 4 साल पूरे हो गए हैं। सरकार के बीते चार सालों के कामकाज पर हुए तमाम सर्वे बता रहे हैं कि योगी सरकार पिछली सरकारों से बेहतर रही है। जनता ने न केवल को योगी बेहतर CM बताया बल्कि उन्‍हें पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री बनने के काबिल कहा है। सर्वे की मानें तो अगर इसी समय UP में चुनाव हो जाएं तो फिर से BJP की सरकार बनेगी। UP में विधानसभा उपचुनाव से लेकर MLC चुनाव सभी में योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने जीत हासिल की है। मायावती, अखिलेश यादव की मजबूत पार्टियां और प्रियंका के पदार्पण के बावजूद विपक्ष यूपी में काफी हद तक कमजोर नजर आता है।

सर्वे के मुताबिक, लोगों ने योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नौकरियां देना माना है। सवाल पर 28% लोगों ने नई नौकरी, 12% ने कोरोना महामारी के नियंत्रण, 16% ने अपराध नियंत्रण और 16% लोगों ने राम मंदिर को योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। सर्वे के मुताबिक, अभी चुनाव हों तो योगी सरकार भारी बहुमत के साथ वापसी करती दिख रही है।

सर्वे के मुताबिक, अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो BJP को 41%, समाजवादी पार्टी को 24% और BSP को 21% वोट मिल सकते हैं। प्रियंका गांधी की लाख कोशिश के बावजूद कांग्रेस को इस बार भी बड़ा झटका लग सकता है। सर्वे की मानें तो कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6% वोट शेयर ही जाएगा जबकि अन्य दलों को 8% वोट मिल सकते हैं। सीटों की बात करें तो BJP+ को 284-294, समाजवादी पार्टी को 54-64, BSP को 33-43, कांग्रेस को 1-7 और अन्य को 10-16 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में UP की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15,747 लोगों से बात की गई।

वहीं, उत्तर प्रदेश के लगभग आधे निवासियों का मानना है कि नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ ही PM बनने के काबिल हैं। सर्वेक्षण में 49.5% उत्तरदाताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद योगी PM बनने में सक्षम हैं।

दिलचस्प बात यह है कि जहां 63.5% BJP समर्थकों ने PM पद के उम्मीदवार के तौर पर योगी को अपना समर्थन दिया, वहीं 42.9% BSP समर्थकों, 21.7% एसपी समर्थकों और 24.4% कांग्रेसियों ने PM के रूप में योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया। योगी के लिए लव जिहाद कैम्पेन, नौकरशाही पर नजर रखना और अपराध व भ्रष्टाचार से लड़ने जैसी बातें उनके पक्ष में रही हैं।

लोकप्रियता के मामले में वह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती से आगे हैं। रोजगार के नए अवसर दिलाने को योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाता है और इसके बाद अपराध पर नकेल कसने से संबंधित मुद्दा दूसरे नंबर पर है।

हालांकि सर्वेक्षण में अधिकतर लोग BJP सरकार के अपने चुनावी वादों को पूरा किए जाने के सवाल के पक्ष में नहीं दिखे। लोगों से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि CM योगी ने चुनाव से पहले अपने किए वादे पूरे किए हैं? 45.7% ने इसका जवाब ‘ना’ में दिया। लेकिन रोजगार के नए अवसर दिलाने, बुनियादी ढांचे के निर्माण में और अपराध व भ्रष्टाचार को रोकने में योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती से कहीं आगे हैं और इसी की तर्ज पर उन्हें इन तीनों में सर्वश्रेष्ठ CM के रूप में देखा जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1