gorakhpur news

Gorakhpur News: भगवान नरसिंह शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, अबीर-गुलाल उड़ाकर मनाया जीत का जश्न

Gorkhpur News:योगी आदित्यनाथ सन 1996 से 2019 तक गोरखपुर में होली के दिन निकलने वाली भगवान नरसिंह शोभायात्रा में अनवरत शामिल होते रहे हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों से शोभायात्रा में वह कोविड-19 संक्रमण काल में जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत शामिल नहीं हो सके.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. आज सीेएम योगी भगवान नरसिंह शोभायात्रा में शामिल हुए, यहां उन्होंने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर जीत का जश्न मनाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. आज यहां गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी की मौजूदगी में नरसिंह शोभायात्रा निकली. घंटाघर से निकलने वाली इस शोभायात्रा में गोरखपुर की जनता सीएम योगी संग फूल, गुलाल और रंगों की होली खेलती नजर आयी. भगवान नरसिंह की होलिकोत्सव शोभायात्रा में जमकर गुलाल उड़ा. इसके बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर में शाम 4 बजे होली के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कोरोना के चलते 2 वर्षों से जुलूस में शामिल नहीं हुए थे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा में शामिल होने के लिए घंटाघर पहुंचें, जहां पर भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना करने के बाद वह रंगभरी नरसिंह शोभायात्रा में शामिल हुए. आपको बता दें पिछले 2 वर्षों से कोविड के चलते वह जुलूस में शामिल नहीं हुए थे, अबकी बार वह भगवान नरसिंह की रंग भरी शोभा यात्रा में शामिल हुए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यह शोभायात्रा घंटाघर से शुरू होकर हिंदी बाजार लाल डिग्गी साहबगंज घसिकटरा जाफरा बाजार अलीनगर बक्शीपुर रेती चौक होते हुए फिर घंटा घर आकर समाप्त हो गई. अबकी बार की भगवान नरसिंह शोभायात्रा इसलिए और विशेष है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद इस शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं. शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, सुरक्षा के मद्देनजर जिले की पुलिस लगाई गई है.

प्रहलाद शोभा यात्रा में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी
शनिवार यानी आज गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में जली होलिका की राख उड़ाकर मुख्यमंत्री मंदिर से घंटाघर के लिए प्रस्थान किया. जहां वह भगवान नरसिंह होलिकोतव शोभायात्रा में शामिल हुए.

अबीर गुलाल उड़ाते नजर आएंगे योगी
बता दें कि सीएम योगी घंटाघर पहुंचकर मंच से लोगों को संबोधित करने के बाद भगवान नरसिंह की पूजा अर्चन और आरती करेंगे. जिसके बाद रथ पर सवार होकर गोरखपुर के प्रमुख मार्गो से लोगों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ेंगे. यह रथयात्रा गोरखपुर के घंटाघर में ही समाप्त हो जाएगी. होली के दिन मुख्यमंत्री 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में होने वाले होली उत्सव में शामिल होंगे. 20 तारीख, रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1