Brij Bhushan Sharan Singh

कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का दूसरे दिन धरना जारी,जानिए क्या है पूरा विवाद

Vinesh Phogat Accuses Sexual Harassment: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना गुरुवार (19 जनवरी) को भी जारी है । विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने दावा किया कि लखनऊ के राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है. हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर धरना दिया जा रहा है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ प्रदर्शन में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग की है। वहीं, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया है। आइए एक क्लिक में जानते हैं क्या है पूरा विवाद?

दिल्ली में क्यों धरना दे रहे हैं पहलवान?

विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर मनमानी और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर कार्रवाई न होने तक पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना जारी रखने का फैसला किया है। इस धरने में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे कई बड़े नाम वाले 30 पहलवान शामिल हैं। इनकी मांग है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को हटाया जाए। इन पहलवानों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सबूत सौंपने की बात कही है।
WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दी क्या सफाई?

बीजेपी सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुझ पर सभी आरोप निराधार है और किसी एथलीट का उत्पीड़न नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हुए, तो फांसी पर लटक जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है, लेकिन मैं जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हमने पारदर्शी व्यवस्था लागू की है और ओलंपिक विजेता पहलवान ट्रायल नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी खिलाड़ी फेडरेशन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी बनेगी और सरकार चाहे तो कोई भी जांच करवा ले।

बृजभूषण शरण पर क्या हैं आरोप?

ओलंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आरोप लगाया कि पहलवानों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने बृजभूषण शरण पर आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है। कुछ महिलाएं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं। बृजभूषण पर आरोप लगाया गया है कि लखनऊ में उनका घर है, जिसके चलते वो वहां कैंप लगवाते हैं। जिससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सके। विनेश का आरोप है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष महिला पहलवानों के निजी जीवन और रिश्तों में दखल देते हैं।

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह?

यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं। बृजभूषण 6 बार से लोकसभा सांसद चुने जा रहे हैं। 2011 से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) बने हुए हैं। मनसे नेता राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर बयान को देकर काफी चर्चित हुए थे।

क्या है कुश्ती महासंघ विवाद?

भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना जारी है। खिलाड़ियों का कहना है कि वो पीएम मोदी से मिलकर उन्हें यौन शोषण के सारे सबूत सौंपेंगे। इन आरोपों के सामने आने के बाद खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ को नोटिस जारी किया है। खेल मंत्रालय ने 72 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है. इतना ही नहीं, जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। इस विवाद के चलते यूपी में महिला कुश्ती कैंप को रद्द कर दिया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1