भारत में पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डालर की धोखा धड़ी और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत ने 11 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोरोना संकट की वजह से इस वक्त दुनियाभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में इस मामले पर वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई की जाएगी। आपको बता दें नीरव मोदी ने अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में चुनौती दी है। सूत्रों के मुताबिक इस वक्त नीरव मोदी दक्षिण पश्चिम लंदन की एक जेल में बंद है। नीरव मोदी को बीते मंगलवार को वीडियो लिंक के जरिए जेल से अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के संबंध में अदालत की सीवीपी यानी सामान्य दृश्य प्रणाली का परीक्षण अगले 7 मई को होगा। इसमें केवल वकील ही शामिल होंगे। वही मामले पर अंतिम सुनवाई 11 मई को शुरू की जाएगी।
आपको बता दें इस मामले में भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो और सतर्कता निदेशालय ने याचिका दायर किया है। जिसमें भगोड़े नीरव मोदी पर ये आरोप लगाया गया है कि नीरव मोदी ने भारतीय बैंक के फर्जी सहमति-पत्र दिखा कर विदेशों में बैंकों से कर्ज लिए और उस धन की हेरा फेरी की।