कोरोना प्रकोप के बीच बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि करीबियों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और कैंसर से जुड़ा उनका इलाज अभी भी चल रहा है। इसी सिलसिले में उन्हें एच. एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस वक्त ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह और उनके करीबी रिश्तेदार अस्पताल में उन्हीं के साथ मौजूद हैं।
आपको बता दें ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में ही न्यू यॉर्क से कैंसर का इलाज कराके मुम्बई लौटे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए ऋषि ने बताया था कि उनका इलाज आगे भी जारी रहेगा और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा। फिलहाल अभिनेता का इलाज चल रहा है और उनकी तबियत स्थिर बताई जा रही है।