snowfall in the mountains

Weather Updates: बर्फीली हवाएं करेगी नववर्ष का स्वागत,जानें कैसे

Weather Updates: उत्तर भारत में सर्दी एक बार फिर रंग दिखाने लगी है। गुरुवार को दिल्ली में इस सीजन की दूसरी सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई है, जबकि नए साल (New Year) का स्वागत करने के लिए पहाड़ की बर्फीली (Snowfall) हवाएं भी दिल्ली पहुंच गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने 2 दिनों तक लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिशा से चल रही हवा अब उत्तर-पश्चिमी हो गई है। इससे उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में बर्फीली (Snowfall) हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश के इलाकों में शीतलहर शुरू होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 3 जनवरी तक इन इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा। वहीं, दिल्ली में गुरुवार की सुबह 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ इस सीजन की दूसरी सबसे सर्द सुबह रही। इससे पहले 20 दिसंबर को पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 3.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
हिमाचल प्रदेश में छह स्थानों पर जमाव बिंदु से नीचे तापमान

हिमाचल प्रदेश के 6 स्थानों केलंग, कल्पा, कुफरी, मनाली, भुंतर व सोलन में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। जनजातीय क्षेत्र केलंग व कल्पा में कई दिन से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। कड़ाके की ठंड में लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। खासकर जनजातीय जिलों में शीतलहर चल रही है। 1 व 2 जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात की संभावना है। गुरुवार को केलंग में माइनस 12.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और ऊना में अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
नए साल के स्वागत को देहरादून-मसूरी तैयार

कोरोना (Corona) संक्रमण की रोकथाम के प्रतिबंध के बीच नए साल (New Year) के स्वागत को देहरादूनवासी तैयार हैं तो मसूरी, ऋषिकेश व चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में देशभर के पर्यटक पहुंच चुके हैं। मगर इस दफा हालात जुदा हैं। ओमिक्रोन की दस्तक के बाद उत्तराखंड प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी है। हालांकि, पुलिस व प्रशासन सख्ती दिखाकर साल की शुरुआत खराब करने के मूड में नहीं हैं। लिहाजा, जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जो भी लोग 31 को पार्टी में भाग ले रहे हैं, वह स्वत: ही नियमों का पालन करें।
और खूबसूरत होगा कश्मीर

नए साल (New Year) के पहले हफ्ते में ही कश्मीर बर्फबारी (Snowfall) से और खूबसूरत हो जाएगा। नए साल (New Year) पर जश्न मनाने के लिए कश्मीर की वादियों को निहारने के लिए आने वाले सैलानियों को 4 जनवरी से बर्फबारी देखने मिलेगी। मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक अच्छा हिमपात होने के आसार जताए हैं। इस दरम्यान जम्मू में हल्की बारिश हो सकती है। अलबत्ता, जम्मू में वीरवार को आसमान साफ रहा। दिन भर धूप रही, लेकिन ठंड का असर बरकरार है। वर्तमान में आसमान भले ही साफ है, लेकिन शीतलहर जम्मू से लेकर कश्मीर तक परेशान कर रही है। कश्मीर में हर दिन ठंड बढ़ रही है। विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग न्यूनतम तापमान माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 10 व न्यूनतम माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1