School Reopen Latest News

क्या एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल? जानिए अन्य राज्यों में क्या हैं तैयारियां

देश में कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम कस गई है और अधिकांश राज्य अब अनलॉक की ओर बढ़ चुके हैं। राज्यों में टीकाकरण का कार्यक्रम जोर-शोर से जारी है और ज्यादा से ज्यादा राज्यों में Corona कर्फ्यू हट चुका है। ऐसे में स्कूली छात्र और अभिभावक यह जानना चाहते हैं कि School कब से खुलेंगे? बता दें कि देश में Corona महामारी की दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर आने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इस खतरे की वजह से ही देश में सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के अलावा कई अन्य स्टेट बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाक्षों को रद कर दिया है। ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

क्या उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल खुलेंगे ?
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने 30 जून तक के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। ऐसे में सवाल यह है कि क्या एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में School खुल जायेंगे? अगर स्कूल खुलेंगे भी तो क्या बच्चों का जाना अनिवार्य होगा? क्या पिछली बार की तरह ही बच्चों को अभिभावकों से अनुमति लेकर अपनी इच्छा से School जाने की अनुमति होगी? इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी पीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में School एक जुलाई से खुल तो सकते हैं, लेकिन अभी बच्चों को School नहीं बुलाया जायेगा। हां टीचर्स को स्कूल बुलाया जा सकता है। 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के निर्धारण में ये टीचर्स अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि स्कूल खुलने को लेकर अभी कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। सरकार के आदेश पर ही School 30 जून तक के लिए बंद हुए हैं और उनके आदेश पर ही आगे खुलेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिलहाल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद ही रखने का फैसला किया है। छात्रों की सुरक्षा के लिए संभावित तीसरी कोरोनावायरस लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें ऑनलाइन कक्षाओं को ज्यादा बढ़ावा दे रही हैं। पहले स्कूलों को खोलने की योजना में स्वच्छता और सामाजिक दूरी शामिल थी, लेकिन बाद में टीकाकरण अभियान के लिए स्कूलों का उपयोग करने पर चर्चा हुई। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों ने जनवरी में कक्षा 10 और 12 के लिए कुछ समय के लिए और स्वैच्छिक आधार पर ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू की थीं, जबकि कक्षा 9 और 11 के लिए, स्कूलों को फरवरी में फिर से खोल दिया गया था। हालांकि, कोरोनोवायरस मामलों को बढ़ता देख इसे फिर से बंद कर दिया गया था।
बिहार में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज?

कोरोना संक्रमण में सुधार की स्थिति यही रही तो अगले माह से बिहार के शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि Corona संक्रमण की स्थिति इसी प्रकार सुधरती रही तो राज्य सरकार और शिक्षा विभाग दोनों ही शैक्षिक संस्थान खोलने के पक्ष में है। 5 अप्रैल से बंद राज्य के शैक्षणिक संस्थान चरणबद्ध ढंग से खुलेंगे। पहले उच्च शिक्षा के संस्थान खोले जायेंगे। फिर उच्च माध्यमिक और माध्यमिक। उसके बाद मध्य विद्यालय खोले जायेंगे और सबसे अंत में प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगातार सालभर से अधिक से राज्यभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इसका बच्चों के शैक्षणिक कॅरियर और सीखने की क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए सरकार और विभाग की चाहत है कि हालात बेहतर रहे तो जुलाई में शैक्षणिक संस्थान खोल दिए जायें।


हरियाणा में 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं। 16 जून से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सभी सरकारी व निजी School बच्चों के लिए 15 दिन और बंद रहेंगे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की समय सारिणी जारी कर दी गई है। उसी के अनुसार शिक्षक बुधवार से बच्चों को पढ़ाएंगे। हालात पूरी तरह सामान्य होने पर ही स्कूलों को खोला जाएगा। अभी जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका भी जताई है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।
मध्य प्रदेश में कब से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों को जल्द खोला जाएगा। इस संबंध में School शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अभी स्कूलों को खोलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस संबंध में बाद में फैसला लिया जाएगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि अभी Corona की तीसरी लहर आने वाली है। जिससे बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा होगा। इसलिए तीसरी लहर के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा। साथ ही सबसे पहले बड़ी कक्षाओं यानि कि 9वीं से 12वीं तक ही स्कूलों को खोला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1