Schools will open in haryana

गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा के स्कूलों में आज से शुरू होगी चहल-पहल

Haryana School Reopen: हरियाणा के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों में चौथी और पांचवीं की कक्षाएं बुधवार से शुरू हो जाएंगी। कोरोना संक्रमण के मामलों पर काफी हद तक नियंत्रण के चलते प्रदेश सरकार ने लंबे समय बाद प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी दी है। हालांकि बच्चों को माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आने की अनुमति मिलेगी।

हरियाणा में छठी से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं पहले ही लग रही हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने साफ कर दिया है कि आफलाइन पढ़ाई शुरू होने के बावजूद बच्चों को कक्षा में हाजिरी लगाने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। विद्यार्थियों के लिए आनलाइन और मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल में प्रवेश के समय बच्चों का तापमान मापा जाएगा और पूरी डिटेल मुख्यालय को भेजनी होगी। एक दिन में 50 फीसद बच्चों को ही बुलाया जाएगा।

दोनों कक्षाओं में साढ़े 9 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। सरकारी स्कूलों में चौथी में 2 लाख 31 हजार और 5वीं में 2 लाख 35 हजार विद्यार्थी हैं। निजी स्कूलों में चौथी में 2 लाख 47 हजार तथा 5वीं में ढाई लाख बच्चों ने दाखिला लिया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक अगर Corona केसों पर नियंत्रण रहा तो अगले चरण में पहली से तीसरी तक की कक्षाओं को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए मानक संचालन नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।


बता दें, हरियाणा में Corona संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। राज्य में अब कोरोना प्रतिबंधों से लगभग छूट दी जा चुकी है। राज्य में नाइट कर्फ्यू भी अगस्त के पहले पखवाड़े में हट गया था। राज्य में नौवीं के 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुल चुके हैं, जबकि 23 जुलाई से छठी से 8वीं तक के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। अब आज से चौथी और 5वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1